टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

Tesla भारत में सबसे पहले लॉन्च कर सकती है इलेक्ट्रिक कार, जानें कितनी होगी कीमत

नई दिल्ली। इसी साल के अंत तक बैंगलुरू में Tesla की यूनिट शुरू होनी है। खबरों के मुताबिक मॉडल 3 को सबसे पहले लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में ये जानना आपके लिए जरूरी है कि जिस कार को कंपनी सबसे पहले लॉन्च करना चाहती है उसकी खासियत क्या है। अमेरिका में मॉडल-3 को खासा पसंद किया जाता है, अब देखना होगा कि ये भारत में कितनी कामयाब हो पाती है।


करीब पांच साल के इंतजार के बाद टेस्ला भारत में अपने लोकप्रिय मॉडल के साथ शुरुआत करने जा रही है। सूत्रों की मानें तो Tesla सबसे पहले जिस मॉडल-3 (Sedan) को लॉन्च करने का प्लान कर रही है वो Tesla की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। खबर ये भी है कि इसी साल एक मॉडल-3 को मिड-लाइफ अपडेट देने की तैयारी भी की जा रही है।


कंपनी मॉडल-3 को भारत में ही Assemble करेगी। अमेरिका में इस मॉडल की कीमत 25-40 लाख रुपए के बीच है जबकि भारत में ये बढ़कर 40 से 55 लाख रुपए के बीच हो सकती है। मॉडल 3 की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे फुल चार्ज करने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगता है और एक बार फुल चार्जिंग के बाद यह कार 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है। कार की टॉप स्पीड 162 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Share:

Next Post

सूर्य सप्‍तमी के दिन सूर्यदेव की ऐसे करें पूजा-अर्चना, सब परेंशानी होगी दूर

Thu Feb 18 , 2021
हिंदू धर्म में धार्मिक त्‍यौहारों का बड़ा महत्‍व है हर त्‍यौहार बड़े ही हर्षोंल्‍लास के साथ मनातें हैं । माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रथ सप्तमी के रूप में मनाई जाती है। आपको बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार सप्तमी तिथि 18 फरवरी 2021 प्रातः 8:20 से शुरु होकर 19 फरवरी […]