टेक्‍नोलॉजी

Motorola ने भारत में लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन, मिलेगा स्नैपड्रैगन 680 प्रोससर, जानें कीमत

नई दिल्‍ली। लेनेवो की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी motorola ने अपने नए फोन Moto G42 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Moto G42, मोटो जी सीरीज का नया मेंबर है और यह पिछले साल यूरोप में लॉन्च हुए Moto G41 का अपग्रेडेड वर्जन है। Moto G42 के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन सीरीज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी है। Moto G42 का मुकाबला Redmi Note 11, Realme 9i और Poco M4 Pro जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा।

Moto G42 की कीमत
Moto G42 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। Moto G42 की कीमत को अटलांटिक ग्रीन और मेटालिक रोज कलर में 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत Moto G42 के साथ 1,000 रुपये की छूट मिल रही है, हालांकि इसके लिए SBI के कार्ड से पेमेंट करना होगा।


Moto G42 की स्पेसिफिकेशन
Moto G42 में एंड्रॉयड 12 के साथ 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU, 4 जीबी LPDDR4x रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

Moto G42 का कैमरा
Moto G42 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए मोटो के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Moto G42 की बैटरी
Moto G42 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर है और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग मिली है। Moto G42 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 20W TurboPower चार्जिंग का सपोर्ट है।

Share:

Next Post

उद्धव गुट ने शिंदे गुट के नामित व्हिप को मान्यता मिलने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

Mon Jul 4 , 2022
नई दिल्ली । शिवसेना (Shivsena) के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट (Uddhav Thackeray led Faction) ने महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष (Newly Elected President) द्वारा एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde Faction) के नामित व्हिप (Designated Whip) को मान्यता देने के खिलाफ (Against Recognition) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया है (Moves) […]