टेक्‍नोलॉजी

68W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है Motorola का ये स्‍मार्टफोन, जानें कितनी होगी कीमत

नई दिल्‍ली। लेनेवो की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी Motorola ने कुछ दिन पहले अपने नए लिमिटेड एडीशन स्मार्टफोन की घोषणा की थी, जिसका नाम Moto S30 Pro Pantone Edition है. यह अतरंगी मैजेंटा कलर में आता है. फोन को चीन में बिक्री पर चला गया है. फोन 12GB RAM+512GB स्टोरेज के साथ आता है. चीनी बाजार में इसकी कीमत 2,699 युआन (31,991 रुपये) है. आइए जानते हैं Moto S30 Pro Pantone Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स…


Moto S30 Pro Pantone Edition फोन फीचर्स
Moto Edge 30 Fusion का स्पेशल एडीशन Moto S30 Pro Pantone Edition दमदार फीचर्स के साथ आता है. फोन में 6.55-इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिला है, जिसमें फुल HD+ का रिजॉल्यूशन है. फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट द्वारा संचालित होता है.

Moto S30 Pro Pantone Edition में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP ओमनीविज़न OV50A प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए सामने की तरफ 32MP का स्नैपर मिलेगा. Moto S30 Pro Pantone Edition में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,270mAh की दमदार बैटरी मिलती है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

Share:

Next Post

US में बर्फीले तूफान से 70 फीसदी आबादी आर्कटिक ब्लास्ट से घिरी, पांच हजार उड़ानें प्रभावित

Sat Dec 24 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिका में खराब मौसम (bad weather in america) के चलते क्रिसमस का मजा (merry christmas) ही पूरी तरह से खराब हो गया। मौसम ने ऐसा कहर बरपाया कि यहां पूरी तैयारियां धरी की धरी रह गई है। बर्फीले तूफान (snow storm) की वजह से यहां पांच हजार से अधिक उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। […]