बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: कोरोना के 05 नये मामले, 06 स्वस्थ हुए, एक की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (corona) के नये मामलों (new cases) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना (corona) के 05 नये मामले (new cases) सामने आए हैं, जबकि 06 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 101 हो गई है। वहीं, राज्य में पांच दिन बाद कोरोना (corona) से एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 64,579 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 05 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.007 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,101 हो गई। नये मामलों में जबलपुर के तीन तथा भोपाल-इंदौर के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक जबलपुर की रहनी वाली 86 वर्षीय महिला थी। अब यहां मृतकों की संख्या 10,516 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल 1,60,03,600 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,101 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,499 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 06 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 86 है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Haryana: अनिल विज का ऑक्सीजन लेवल हुआ कम, पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती

Mon Aug 23 , 2021
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana ) के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Home and Health Minister Anil Vij) को ऑक्सीजन का स्तर गिरने के कारण रविवार को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया। बीते गुरुवार से ही अनिल विज का ऑक्सीजन स्तर गिरना शुरू हुआ था, जिस कारण वे राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में […]