बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: कोरोना के 08 नये मामले, 08 स्वस्थ हुए, लगातार चौथे दिन कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 08 नये मामले (new cases) सामने आए हैं, जबकि 08 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 089 हो गई है। वहीं, राज्य में लगातार चौथे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 70,275 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 08 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,089 हो गई। नये मामलों में जबलपुर के 5, राजगढ़ के 2 और होशंगाबाद का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां चार दिन से मृतकों की संख्या 10,515 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 1,58,74,744 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,089 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,479 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 08 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 95 है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: सड़कों पर नहीं दिखने चाहिए गड्ढे, तुरंत कराएं मरम्मतः सीएम शिवराज

Sat Aug 21 , 2021
– मुख्यमंत्री ने सड़कों के संधारण की समीक्षा, कहा-सड़कों के रख-रखाव के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लान बनाएं भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश की सड़कों की स्थिति खराब (bad condition of roads) नहीं होनी चाहिए। सड़कों की मरम्मत एवं रख-रखाव (repair and maintenance) […]