बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: सड़कों पर नहीं दिखने चाहिए गड्ढे, तुरंत कराएं मरम्मतः सीएम शिवराज

– मुख्यमंत्री ने सड़कों के संधारण की समीक्षा, कहा-सड़कों के रख-रखाव के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लान बनाएं

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश की सड़कों की स्थिति खराब (bad condition of roads) नहीं होनी चाहिए। सड़कों की मरम्मत एवं रख-रखाव (repair and maintenance) का कार्य निरंतर किया जाए। सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखने चाहिए, जहां-जहां सड़कें खराब हैं, तुरंत मरम्मत चालू करें। कार्य में किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने उक्त निर्देश शुक्रवार को मंत्रालय में भोपाल की सड़कों के संधारण की समीक्षा करते हुए दिये। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, संभागायुक्त भोपाल कवीन्द्र कियावत, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया आदि उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल सहित प्रदेश के सभी स्थानों की सड़कों की मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए शॉर्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म प्लानिंग कर कार्य तत्परता के साथ किया जाए। भोपाल की कई सड़कों पर गड्डे होना तथा उनकी तुरंत मरम्मत न किए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल नगर में सड़कों का कार्य चार एजेंसी पी.डब्ल्यू.डी, नगर निगम, सी.पी.ए. तथा भोपाल विकास प्राधिकरण कर रही हैं। अधिक एजेंसियां होने से कार्य तत्परता के साथ नहीं हो पाता। सी.पी.ए. (राजधानी परियोजना प्रशासन) की जरूरत नहीं है, अत: इसका कार्य तुरंत समाप्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव बैंस को निर्देश दिए कि वे कार्य के लिए एजेंसियाँ तय करें।

निर्माण के साथ करें रेस्टोरेशन कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण एजेंसियों द्वारा सड़क, सीवेज कार्य आदि के दौरान रेस्टोरेशन कार्य में देरी होने से जनता को असुविधा का सामना करना पड़ता है। मुख्य कार्य के साथ ही रेस्टोरेशन कार्य सुनिश्चित किया जाए। सड़क खुदी हुई पड़ी न रहें।

राजधानी परियोजना प्रशासन के पास नगर की 92.5 कि.मी. सड़कें
भोपाल नगर में राजधानी परियोजना प्रशासन के पास कुल 92.5 किलोमीटर लंबाई के मार्ग हैं। वर्तमान में कोलार रोड क्षेत्र में पाइप लाइन और सीवरेज का कार्य चलने से मार्गों की हालत अधिक खराब है।

नगर निगम के पास 710 कि.मी. मुख्य मार्ग
नगर निगम भोपाल के पास नगर के 710 किलोमीटर मुख्य मार्ग हैं। इसके अलावा आंतरिक मार्ग हैं। लोक निर्माण विभाग के पास कुल 400 किलोमीटर मार्ग हैं, जिनमें 13 प्रमुख मार्ग और 25 कॉलोनियों के मार्ग हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

foreign exchange reserves 2.099 अरब डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर पर

Sat Aug 21 , 2021
नई दिल्ली/मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद गत हफ्ते 2.099 अरब डॉलर घटकर ($2.099 billion down) 619.365 अरब डॉलर पर आ गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India-RBI) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है। इससे पहले छह […]