देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: कोरोना के 08 नये मामले, 08 स्वस्थ हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 08 नये मामले (08 new cases) सामने आए हैं, जबकि 08 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 402 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से लगातार 10वें दिन कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 61,504 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 08 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,402 हो गई। नये मामलों में भोपाल के 3, जबलपुर एवं निवाड़ी के 2-2 और इंदौर का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 10 दिन से मृतकों की संख्या 10,517 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 1,79,13,654 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,402 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,789 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 08 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 96 है।

इधर, प्रदेश में 20 सितम्बर को 6 लाख, 22 हजार 295 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिला राज्य में अब तक वैक्सीन के 5 करोड़ 81 लाख 68 हजार 462 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए आनंद गिरि

Tue Sep 21 , 2021
लखनऊ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि (President of Khil Bhartiya Akhara Parishad Shri Mahant Narendra Giri) के मौत के मामले में उनके शिष्य रहे महंत आनंद गिरि (Disciple Mahant Anand Giri) को उत्तराखंड से पुलिस हिरासत में लिया गया है। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सोमवार […]