देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में 12वीं की वार्षिक परीक्षा कल शुरू होगी

भोपाल! हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (high school certificate exam) नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूकबघिर, दिव्यांग छात्र-छात्राएं सहित सभी वर्ग का परीक्षा कार्यक्रम-2022 माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल (Board of Secondary Education Madhya Pradesh Bhopal) द्वारा जारी कर दिया गया है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा गुरुवार, 17 फरवरी से एवं हाईस्कूल परीक्षा शुक्रवार, 18 फरवरी से प्रारंभ होगी। इसके लिए मंगलवार को परीक्षा केंद्रों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों ने गोपनीय सामग्री समन्वयक केंद्र से प्राप्त कर थानों में जमा कर दी है।



 

बता दें कि प्रदेश में 3861 परीक्षा केंद्रों पर करीब 17 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इस संबंध में दिशा-निर्देश मंडल द्वारा जारी किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सभी अभिभावक से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी अपने बच्चों देगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार न हो। परीक्षा केन्द्र पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

 

समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 9.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रात: 9.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, कान, मॅुह को मास्क, नकाव, कपडे से ढक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा परीक्षार्थी अपने साथ हैंड सेनिटाइजर की छोटी बोतल अवश्य रखें। परीक्षार्थी स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आए।

 

परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षा यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा उनके विद्यालय में 25 मार्च 2022 एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर 18 फरवरी से 20 मार्च 2022 के मध्य संचालित की आएगी। इनकी तिथियां तथा समय ज्ञात करने के लिए प्राचार्य, केन्द्राध्यक्ष से सम्पर्क किया जाए। आवश्यकता पडने पर प्रायोगिक परीक्षाये अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी।

 

मण्डल द्वारा हाईस्कूल परीक्षा कार्यक्रमानुसार परीक्षा प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक सम्पन्न होगी। हाईस्कूल परीक्षा शुक्रवार 18 फरवरी को हिन्दी, मंगलवार 22 फरवरी को गणित, गुरूवार 24 फरवरी को उर्दू, शनिवार 26 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, बुधवार 02 मार्च को विज्ञान, शनिवार 05 मार्च को अंग्रेजी, मंगलवार 08 मार्च को संस्कृत, बुधवार 09 मार्च को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी, केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए पेंटिग, और दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, गुरूवार 10 मार्च को नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय होंगे।

 

हायर सेकेण्डरी परीक्षा 17 फरवरी से प्रारंभ होगी

मण्डल द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार परीक्षा प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक सम्पन्न होगी। गुरूवार 17 फरवरी को अंग्रेजी व्होकेशन के छात्रों सहित, शनिवार 19 फरवरी को हिन्दी व्होकेशन के छात्रों सहित, सोमवार 21 फरवरी को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्वेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्रीमाफार्मिग एण्ड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला इतिहास, प्रथम प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स, बुधवार 23 फरवरी को बायोटेक्नालॉजी और भारतीय संगीत, गुरूवार 24 फरवरी को बायलॉजी, शुक्रवार 25 फरवरी को राजनीति शास्त्र और द्वितीय प्रश्प-पत्र व्होकेशनल कोर्स, सोमवार 28 फरवरी को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली आफ साईस एण्ड मेथेमेटिक्स यूजफूल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिग, गृह प्रबंधन पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, तृतीय प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स, गुरूवार 03 मार्च को मेथमेटिक्स, शुक्रवार 04 मार्च को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि मानविकी, होम साइंस कला समूह, ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग, बुक कीकपंग एण्ड एकांडटेन्सी, इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट इंटरप्रेनुअरशिप आधार पाठयक्रम होगा। सोमवार 07 मार्च को इन्फोंरमेंटिक प्रेक्टिसंस, बुधवार 09 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन हार्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइइन, शरीर रवना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्य्र, गुरूवार 10 मार्च को उर्दु और मराठी, शुक्रवार 11 मार्च को नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय, शारीरिक शिक्षा, शनिवार 12 मार्च को संस्कृत विषय की परीक्षा होगी।

 

 

Share:

Next Post

Omicron के झटके से संभले ही थे कि Deltakrone आ गया, Corona पर वैज्ञानिकों की नई चेतावनी

Wed Feb 16 , 2022
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी फैले दो साल से ज्‍यादा हो चुके हैं। भारत में दूसरी लहर में डेल्‍टा प्रमुख स्‍ट्रेन था तो अब उसे पीछे छोड़कर ओमीक्रोन सबसे ज्‍यादा फैलने वाला स्‍ट्रेन बन गया है। देशभर से जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए भेजे गए 95% से ज्‍यादा सैंपल्‍स में ओमीक्रोन वेरिएंट मिला है। भारत में पिछले […]