मध्‍यप्रदेश

MP: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में फिर एक बाघ की मौत

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले (Umaria District) के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र (Bandhavgarh Tiger Reserve Area) में फिर एक बाघ की मौत हुई है। मामला 21 जुलाई का है। गश्ती दल को देवरी -ब बीट में मृत बाघ मिला है। इस सूचना के मिलते ही वन विभाग (Forest department) ने सक्रियता दिखाई और क्षेत्र को घेर लिया। प्राप्त सूचना के अनुसार मृत बाघ कक्ष क्रमांक पीएफ– 363 में मिला है। जैसे ही गश्ती दल ने यह देखा, उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।


एनटीसीए की गाइडलाइन पर अमल करते हुए चारों और मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड टीम ने सर्च किया। इसके बाद नियमानुसार वरिष्ठ अधिकारियों की मौजदूगी में बाघ का अंतिम संस्कार किया गया। बाघ के समस्त अवयव (दांत, नाखून, आदि) सुरक्षित पाए गए। प्रकरण में प्राथमिक पीओआर पंजीबद्ध कर ली गई है। विवचेना जारी है। मृत्यु का प्रथमदृष्टया कारण प्राकृतिक बताया गया है।

Share:

Next Post

MP: जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का दामन

Sat Jul 22 , 2023
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले (Damoh district) की जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू कटारे (District Panchayat Vice President Manju Katare) ने पति धर्मेंद्र कटारे (Dharmendra Katare) के साथ राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। उपाध्यक्ष मंजू कटारे के पति धर्मेंद्र कटारे करीब एक हजार कार्यकर्ताओं के साथ […]