बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: आशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से जनता का आशीष लेंगे नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री

16 अगस्त से प्रदेश में शुरू होंगी डॉ. वीरेंद्र खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एसपीएस बघेल की यात्राएं

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा हाल ही में किए गए मंत्रिमंडल पुनर्गठन (cabinet reorganization) में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की झलक दिखाई देती है। इस पुनर्गठन के अंतर्गत प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है, तो दो नए मंत्रियों के रूप में डॉ. वीरेंद्र खटीक एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया को शामिल किया गया है।


विपक्ष ने अपनी हठधर्मिता के चलते इन मंत्रियों का सदन में परिचय नहीं होने दिया था। इसलिए अब ये मंत्रीगण आशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं आशीर्वाद यात्राओं के प्रदेश प्रभारी भगवानदास सबनानी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह जादौन भी उपस्थित थीं।

16 से 24 अगस्त तक चलेंगी यात्राएं
सबनानी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तरप्रदेश से सांसद तथा केंद्रीय मंत्री एस.पी.एस. बघेल प्रदेश में आशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लेंगे। ये यात्राएं 16 अगस्त से शुरू होंगी और 24 अगस्त तक चलेंगी। यात्राओं के दौरान केंद्रीय मंत्री गण धार्मिक स्थलों, संत-महात्माओं, शहीदों, लोकतंत्र सेनानियों आदि से आशीर्वाद लेंगे। इसके अलावा मंत्रीगण विभिन्न समाजों के कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा प्रबुद्जनों, कलाकारों, खिलाड़ियों से भेंट करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री विभिन्न महापुरुषों के स्मारकों पर जाकर श्रद्धासुमन भी अर्पित करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

औद्योगिक उत्पादन जून महीने में 13.6 फीसदी बढ़ा

Fri Aug 13 , 2021
नई दिल्ली। औद्योगिक उत्पादन (Industrial production) के र्मोचे पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। देश का औद्योगिक उत्पादन (Industrial production) जून, 2021 में एक साल पहले इसी महीने के मुकाबले 13.6 फीसदी बढ़ गया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी […]