देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: ग्वालियर-चंबल की बाढ़ के लिए BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार!

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल (Gwalior Chambal) संभाग में हो रही झमाझम बारिश और बाढ़ (torrential rain and flood) के बीच अब बयानों का दौर भी तेज हो गया है. बीजेपी के एक विधायक (BJP MLA) ने अब प्रदेश में आई बाढ़ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने कहा नदी नालों पर कांग्रेसियों ने गलत तरीके से अवैध कब्जे किए हैं. अटल बिहारी वाजपेयी के समय इंटरलिंक रिवर प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी. यदि यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाता तो ना कहीं बाढ़ के हालात होते और ना ही कहीं सूखा होता. बीजेपी अब 5 साल का प्लान तैयार कर रही है 5 साल बाद देश में कहीं न बाढ़ आएगी न कहीं सूखा होगा.

ना बाढ़ आएगी ना कहीं सूखे के हालात होंगे
इससे पहले प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग के महंगाई के लिए कांग्रेस और पंडित जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार बताया था. लेकिन अब बीजेपी विधायक ने प्राकृतिक आपदा और बाढ़ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. ऐसे में कांग्रेस और भड़क उठी है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बाढ़ के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा सरकार ने प्री मानसून तैयारी नहीं की थी. बाढ़ उसी का नतीजा है.


जीतू पटवारी ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाढ़ में फंसने पर भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक ने इसे गृहमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला बताया है. जीतू पटवारी ने बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान पर कहा भाजपा के नेता बदहजमी के शिकार हो गए हैं. पहले महंगाई के लिए नेहरू को जिम्मेदार बताया. हर बात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बता रहे हैं यह बीजेपी नेताओं में ज्ञान की कमी है.

जिम्मेदारी से भाग रही है सरकार
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा बाढ़ प्राकृतिक आपदा है. बीजेपी सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. बाढ़ की जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार की देन नहीं है बल्कि भाजपा सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेकर लोगों की मदद करना चाहिए. कांग्रेस पर ठीकरा फोड़कर भाजपा सरकार जिम्मेदारी से भाग रही है.

नेहरू से लेकर कांग्रेस तक
तेजी के साथ बढ़ रही महंगाई पर इससे पहले प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पं. जवाहरलाल नेहरू और उनके लाल किले पर दिए गए भाषण को जिम्मेदार बताया था. मंत्री सारंग ने नेहरू की आर्थिक नीतियों के कारण ही महंगाई बढ़ने को ठहराया था. वहीं अब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बाढ़ से प्रदेश में बने हालातों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताने पर प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया है.

 

Share:

Next Post

50 साल बाद लाइब्रेरी में महिला ने लौटाई किताब, भरना पड़ा इतना जुर्माना

Fri Aug 6 , 2021
  नई दिल्ली। लोग लाइब्रेरी (library) से अपने घर किताब पढ़ने के लिए ले जाते हैं और फिर कुछ दिनों बाद उसे वापस कर देते हैं. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कोई शख्स पचास साल बाद किताब लाइब्रेरी में वापस करे और उसका पूरा भुगतान भी कर दे. अधिकारियों ने कहा कि आधी सदी […]