बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP Board Result 2023: 10वीं और 12वीं में 4.25 लाख से ज्यादा छात्र फेल, अब ऐसे होंगे पास

भोपाल: मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन MPBSE की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल कक्षा 10वीं में 63.23 फीसदी स्टूडेट्स पास हुए हैं. वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 55.28 प्रतिशत छात्र पास हुए है. जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल MP Board 10वीं और 12वीं मिलाकर 4,28,710 लाख से ज्यादा छात्र फेल हो गए हैं.

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र अपने रोल नंबर से अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. कितने छात्र पास हुए हैं ? फेल छात्र अब क्या करेंगें ? ऐसे सवालों का जवाब नीचे देख सकते हैं.

MP Board 10वीं में 2 लाख से ज्यादा फेल

एमपी बोर्ड 10वीं में कुल 8,20,914 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 8,15,364 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, 63.23 फीसदी छात्र पास हुए हैं. 10वीं में इस साल 216912 फेल हो गए हैं. वहीं, 82335 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम के दायरे में रखा गया है.


कक्षा 12वीं में इस साल 7,29,426 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 7,27,044 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 4,01,366 स्टूडेट्स पास हो गए. जबकि 2,11,798 छात्र फेल हो गए हैं. बता दें कि हायर सेकेंडरी में 1,12,872 स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री परीक्षा के दायरे में रखा गया है.

MP Board 10वीं में कितने टॉपर्स

इस साल एमपी बोर्ड 10वीं में टॉप 3 में 11 छात्रों का नाम है. नीचे टॉपर्स की लिस्ट देख सकते हैं-

रैंक 1- मृदुल पाल- इंदौर- 494 अंक

रैंक 2- प्राची गडवाल- इंदौर, 493 अंक

रैंक 2- कीर्ति प्रभा मिश्रा – सीधी- 493 अंक

रैंक 2- स्नेहा लोधी- नरसिंहपुर- 493 अंक

रैंक 3- अनुभव गुप्ता- उमरिया- 492 अंक

रैंक 3- अभिषेक परमार- शाजापुर- 492 अंक

रैंक 3- उन्नति अग्रवाल- टीकमगढ़- 492 अंक

रैंक 3- आस्था सिंह- छतरपुर- 492 अंक

रैंक 3- राधा साहू- ग्वालियर- 492 अंक

रैंक 3- सुदीक्षा कटारे- ग्वालियर- 492 अंक

रैंक 3- प्रिया ठाकरे- बालाघाट- 492 अंक

Share:

Next Post

प्रोडक्टिविटी की वैल्यू बढ़ाने के लिए कंपनियों को करना चाहिए ये काम, एलन मस्क ने दिया बड़ा सुझाव

Thu May 25 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का सुझाव है कि बड़ी टेक कंपनियों को काम और प्रोडक्टिविटी की वैल्यू बढ़ाने के लिए नौकरियों में कटौती करनी चाहिए। मस्क ने यह सुझाव ट्विटर द्वारा बड़ी मात्रा में की गई छंटनी के बाद दिया है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में […]