भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सीबीएसई के तर्ज पर एमपी बोर्ड कराएगा परीक्षाओं का आंतरिक मूल्यांकन

भोपाल। कोरोना संकट की वजह से अभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल सीबीएसई की तर्ज पर 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन होगा। स्कूल बंद होने की वजह विद्यार्थियों का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है। अब एमपी बोर्ड ऑनलाइन आंतरिक मूल्यांकन करेगा। इस संबंध में बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। माशिमं 1 सितंबर से ऑनलाइन शिक्षण सत्र की शुरुआत करने जा रहा है। स्कूल बंद होने वजह से इस बार तिमाही एवं अद्र्ध्रबाषिकी परक्षाएं नहीं होंगी। पूरा कोर्स 12 यूनिट में बांटकर एक को 15 दिन में खत्म करना है, यानि छह माह में पूरे यूनिट को खत्म करना होगा। इसके बाद प्रत्येक यूनिट का बोर्ड द्वारा मूल्यांकन कराया जाएगा। पूरा पेपर 100 अंक का होगा। जिसमें 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 3 अंक के 10 प्रश्न और 4 अंक के 10 प्रश्न होंगे। इसमें 70 अंक स्कूल द्वारा आंतरिक मूल्यांकन कर भेजे जाएंगे और 30 अंक के लिए बोर्ड परीक्षा लेगा। इसके आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। स्कूल शिक्षा विभाग पहले ही बता चुका है कि इस सत्र में तिमाही व छमाही परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। इस कारण भी विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन जरूरी किया गया है।

मोबाइल पर ऑनलाइन आएगा प्रश्नपत्र
विद्यार्थियों के लिए यह मूल्यांकन ओपन बुक होगा। जिसे वे कहीं से कभी भी दे सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों के मोबाइल पर मंडल प्रश्नपत्र भेजेगा। जिसे हल कर विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका अपने स्कूल में जमा करनी होगी। स्कूल के शिक्षक उत्तर पुस्तिका को जांचने के बाद अंक बोर्ड की वेबसाइट में मोबाइल ऐप के माध्यम से भेजेंगे।

Share:

Next Post

नेताओं की आपत्ति पर पहले एसपी को हटाया फिर कलेक्टर

Sun Aug 23 , 2020
जबलपुर में प्रशासन अफसरों की पदस्थापना भोपाल। राज्य शासन ने हाल ही में आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में कलेक्टरों को बदला है। जिसमें जबलपुर कलेक्टर भरत यादव को हटाने और उनकी जगह पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को जबलपुर का नया कलेक्टर बनाने का आदेश चौंकाने वाला है। यादव को स्थानीय नेताओं की आपत्ति के […]