देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: मुख्यमंत्री ने की प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना

– मुख्यमंत्री निवास में निर्मित जल-कुण्ड में हुआ श्रीगणेश प्रतिमा का विसर्जन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार शाम अनंत चतुर्दशी पर मुख्यमंत्री निवास में निर्मित जल-कुण्ड में भगवान श्रीगणेश प्रतिमा का विसर्जन (immersion of lord shree ganesh idol) किया। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री आवास परिसर के छह नम्बर गेट के निकट निर्मित जल-कुण्ड तक लघु चल समारोह में मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह एवं पुत्र कुणाल सिंह तथा निवास कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, सुरक्षा स्टाफ शामिल हुए।


मुख्यमंत्री निवास में बैंड दल और भजन मंडली ने श्रद्धा, भक्ति-भाव और उल्लास से भगवान गणपति के भजन प्रस्तुत किए। “गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ…….” और अन्य भगवान गणेश स्तुति गीतों के साथ चल समारोह में मुख्यमंत्री चौहान निकट परिजन सहित शामिल हुए। भक्तों को प्रसाद वितरण के साथ श्रीगणेश प्रतिमा विसृजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सबको सिद्धि और आशीर्वाद देने वाले गणेश भगवान को आज विदा करते हुए हम सब भावुक हैं। घर में ही कुण्ड बनाकर उनकी प्रतिमा का विसर्जन किया है। विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति, भगवान श्री गणेश से यही प्रार्थना कि कोविड-19 की तीसरी लहर न आये! अब ऐसी कृपा हो कि आर्थिक स्थिति भी सुधर जाये और प्रदेश में सुख, समृद्धि, ऋद्धि-सिद्धि आये, यही उनके चरणों में प्रार्थना!

उन्होंने कहा कि अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर भगवान श्री गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर विदा किया और सबके मंगल एवं कल्याण की कामना करते हुए अगले बरस जल्दी आने की प्रार्थना की। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर ऋद्धि-सिद्धि एवं मंगल के भगवान श्री गणेश को विधि-विधान से विसर्जित किया और यही प्रार्थना की कि प्रभु आपकी कृपा की अनवरत वर्षा होती रहे! सब सुखी हों, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Oppo भारत में जल्‍द लेकर आ रही ये नया फोन, जानें फीचर्स व कीमत

Mon Sep 20 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo भारत में अपनी F सीरीज तहत एक लेटेस्‍ट स्मार्टफोन लॉन्‍च करनें की तैयारी में है। ग्राहकों के लिए जल्द Oppo F19s को उतारा जाएगा, याद दिला दें कि इससे पहले इस सीरीज में Oppo F19 के अलावा Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ 5G को उतारा गया था। फिलहाल Oppo […]