बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: एक्शन में CM मोहन यादव, विकास कार्यों के लिए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) राज्य में विकास को लेकर एक्शन मोड (Action Mode) में आ गए हैं. एक तरफ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में अपनी पार्टी के लिए दूसरे प्रदेशों में प्रचार अभियानों (Promotional Campaigns) में शामिल हो रहे हैं. वहीं प्रदेश के विकास कार्यों (Development Work) को लेकर बैठक पर बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेश में विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और जल्दी से जल्दी सभी कार्यों को निपटाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, वित्त विभाग मौजूद रहे.

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगामी सालों के विकास कार्यों के रौडमैप पर विस्तार से चर्चा की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रोडमैप के मुताबिक कार्य को अंजाम दें.


जानकारी के मुताबिक इस बैठक में आगामी पांच सालों में जीएसडीपी दोगुना करने की योजना पर मंथन किया गया है. राजस्व स्रोत एवं खनन राजस्व को 50000 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में सीएम मोहन यादव की तरफ से दूसरे राज्यों में स्थित राज्य सरकार की संपत्तियों को लाभदायक और राजस्व प्राप्त करने वाला बनाने पर भी जोर दिया गया है.

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि शहरी क्षेत्रों की क्षेत्रीय योजना और नए क्षेत्रों का नियोजित विकास जैसे विषयों पर गंभीरता से काम करना जरूरी हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जैसे ही लोकसभा का चुनाव संपन्न हो जाएगा, सभी अपने अपने विभाग के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में जुट जाएं.

Share:

Next Post

ईरान में गिरफ्तारी अभियान, 260 से ज्यादा लोगों को किया गया अरेस्ट

Sat May 18 , 2024
डेस्क: ईरान पुलिस का एक बार फिर क्रूर चेहरा सामने आया है. ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक, शुक्रवार को ईरान पुलिस ने शैतानवाद और अश्लीलता फैलाने के संदेह में तीन यूरोपीय नागरिकों सहित 260 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्धों को शैतानवाद और नग्नता फैलाने के आरोप […]