भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: मंडला में गर्भवती महिला को नहीं मिली एंबुलेंस, खाट पर 3 किमी. ले गए परिजन, बच्चे की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला जिले के एक गांव में सड़क खराब होने के कारण खाट पर लिटाकर तीन किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल ले जाई गई गर्भवती महिला(pregnant woman) के बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई।

महिला को जबलपुर मेडिकल कॉलेज (Medical college) में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।जिले के बेहरा टोला गांव निवासी सुनिया मरकाम को जबलपुर(Jabalpur) मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।



दरअसल, गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन सड़क खराब होने के कारण वह गांव नहीं पहुंच सकी। ऐसे में एम्बुलेंस ड्राइवर दो लोगों के साथ और एक परिवार के सदस्य उसे एक खाट पर तीन किमी की दूरी तय करके एम्बुलेंस के पास ले गए। एम्बुलेंस अटेंडेंट राजेश कुमार ने कहा, ‘जब हम वहां पहुंचे तो बजरी की खराब सड़क के कारण गांव में प्रवेश करना बहुत मुश्किल था। हम खाट का उपयोग करके उसे एम्बुलेंस में ले आए।’

मरकाम को तवलपानी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे मंडला जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और जबलपुर मेडिकल कॉलेज में बदल दिया गया। प्रसव में दिक्कत के चलते मरकाम ने शुक्रवार की सुबह एक मृत बच्चे को जन्म दिया।

वहीं, मंडला जिला कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा, ‘जिला प्रशासन की एक टीम ने शुक्रवार को गांव का दौरा किया और गांव खड़ी पहाड़ी पर स्थित है। टीम मामले की जांच कर रही है और अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

Share:

Next Post

बिहार के इस युवक की त्‍वचा दिखती है 'सांप' की तरह , जानिए दुर्लभ बीमारी का रहस्‍य

Sat Jun 18 , 2022
पटना। यदि किसी को त्वचा संबंधी दुर्लभ बीमारी (rare disease) हो जाये तो आप उसको हुए कष्ट का अनुमान नहीं लगा सकते और वह भी दुर्लभ बीमारी (rare disease) । ऐसी ही बीमारी बिहार के एक युवक को है जो सांप की तरह दिखता है। बता दें कि बिहार के मजीबर रहमन मलिक (Majibar Rehman […]