बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः CM Shivraj से मिले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर

तेंदुलकर फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की दी जानकारी

भोपाल। विश्व के महान क्रिकेट खिलाड़ी (Great Cricketer) एवं भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मंगलवार शाम को भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान को अपनी फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।

दरअसल, सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन मध्य प्रदेश में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) “परिवार फाउंडेशन” के साथ कार्य कर रहा है। परिवार फाउंडेशन ने सीहोर जिले में करीब साढ़े छह सौ आदिवासी बच्चों के भाग्य निर्माण की जिम्मेदारी ली है। तेंदुलकर फाउंडेशन की मदद से इन बच्चों को पोषण, भोजन और शिक्षा मिल रही है। यहां के बच्चे मुख्य रूप से बरेला भील और गोंड जनजाति के हैं।


मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में उनके फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। जो भी जरूरत होगी उसमें जिला प्रशासन का सहयोग दिलाया जाएगा। सरकार उनके साथ मिलकर कार्य करेगी। तेंदुलकर मंगलवार को सीहोर जिले में भ्रमण के बाद शाम को मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात करने के लिए सीएम हाउस पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने तेंदुलकर के क्रिकेट के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने में उनका योगदान सराहनीय है। पूरा देश आपका दिल से सम्मान करता है। देश के लिए खेलना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध मैच में आपने दोहरा शतक बनाकर सभी का दिल जीत लिया था। विश्व के महान खिलाड़ी तेंदुलकर ने आज ही के दिन 16 नवम्बर, 2013 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। इन आठ सालों में उन्होंने आज भी भारत के लिए अपनी बल्लेबाजी को जारी रखा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अप्रैल माह में संदलपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान तेंदुलकर को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल गुलशन बामरा, जनसम्पर्क संचालक आशुतोष प्रताप सिंह सहित परिवार फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत न्यूजीलैंड टेस्ट मैच : कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले दर्शक ही ग्रीनपार्क में पाएंगे प्रवेश

Wed Nov 17 , 2021
कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 25 नवम्बर से भारत और न्यूजीलैंड (India New Zealand Test Match) के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है। वहीं कोविड काल के साथ शहर में जीका वायरस के संक्रमण को लेकर किसी भी प्रकार की ढील जिम्मेदार नहीं देना चाहते हैं। इसी को लेकर यह सुनिश्चित किया गया है कि कोरोना […]