देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP: बिकाऊ कहने वाले कांग्रेस नेता पहले अपना घर देख लें : शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने जोबट क्षेत्र की पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री सुलोचना रावत एवं युवा नेता विशाल रावत (Former minister Sulochana Rawat and youth leader Vishal Rawat) का भाजपा में स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। भाजपा कार्यालय में रविवार को आयोजित स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि मैं बहन सुलोचना रावत और विशाल रावत के परिवार को वर्षों से जानता हूं। इनकी पृष्ठभूमि और छवि साफ-सुथरी रही है। लेकिन कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को स्वच्छ छवि वालों का सम्मान करना नहीं आता। किसी को बिकाऊ कहने से पहले कमलनाथ और दिग्विजयसिंह को अपना घर देख लेना चाहिए। उन्हें यह बताना चाहिए कि कांग्रेस की सरकार में वल्लभभवन में दलाली कौन खाता था?


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज कांग्रेस में दिल्ली से लेकर पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश तक गदर मचा हुआ है और ये दोष हमें दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले जनजातीय क्षेत्रों में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की और अब भ्रम फैला रही है। विकास का कोई काम नहीं किया। भाजपा की सरकार ने ही अलीराजपुर जैसे क्षेत्र में बिजली, सड़क और नर्मदा का पानी उपलब्ध कराया।

चौहान ने कहा कि हमने जनजातीय समाज के भाइयों के लिए योजनाएं लागू की, तो कांग्रेस को तकलीफ हो गई। हम न्याय और समरसता के साथ विकास करना चाहते हैं, तब भी कांग्रेस को तकलीफ है। लेकिन मैं प्रदेश और विशेषकर अलीराजपुर क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भाजपा हर समाज, हर वर्ग के साथ खड़ी है और हम सब मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

खंडवा उपचुनावः कांग्रेस नेता अरुण यादव ने उम्मीदवार बनने से किया इंकार

Mon Oct 4 , 2021
भोपाल। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव (Senior Congress leader Arun Yadav) ने खंडवा उपचुनाव (Khandwa by-election) में उम्मीदवार बनने से साफ इनकार कर दिया है। इसके पीछे उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने यह फैसला पार्टी नेताओं के बीच टिकट को लेकर […]