आचंलिक जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

MP: गाय की निकाली शव यात्रा, नम आंखों से दी विदाई

झाबुआ। इंसान और जानवरों (humans and animals) के बीच का प्रेम सदियों पुराना है. इस स्नेह में कई बार ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती है, जिससे इंसान और पशुओं के बीच का यही प्रेम एक मिसाल बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ (Jhabua) में जहां एक गाय के मालिक ने उसकी मौत के बाद परिवार के एक सदस्य की ही तरह उसे अंतिम विदाई (last farewell) दी. मामला झाबुआ जिले के थांदला का है।

आत्मा राम की पालतू गाय रानी की रविवार को बीमारी से मौत हो गई. आत्मा राम ने रानी को अपने बच्चों की ही तरह पाल कर बड़ा किया था लिहाज़ा गाय की मौत से पूरा परिवार बेहद गमगीन हो गया।


आम तौर पर गाय की मौत पर नगर निगम को सूचना दी जाती है लेकिन आत्माराम के परिवार ने तय किया कि वह अपनी गाय को परिवार के सदस्य की ही तरह अंतिम विदाई देंगे. इसके बाद बकायदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली सजाई गई.

इसके बाद उस ट्रॉली पर गाय रानी के शव को रखा गया, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों और पड़ोसियों ने नम आंखों से उसे विदाई दी. अंतिम यात्रा बैंड-बाजे के साथ थांदला के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुजरी. अंत में एक खुले मैदान में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रानी का अंतिम संस्कार किया गया।

इस दौरान गाय के मालिक आत्मा राम बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने बताया कि भले ही रानी सिर्फ डेढ़ साल की ही थी, लेकिन परिवार के साथ-साथ पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी इससे काफी लगाव हो गया था. ऐसे में सभी की भावना को ध्यान में रखते हुए रानी को परिवार के सदस्य की ही तरह अंतिम विदाई देने का फैसला किया गया।

Share:

Next Post

रोहिणी कोर्ट: DRDO के वैज्ञानिक को शूटआउट से आया था ब्लास्ट का आइडिया, देश के लिए विकसित की ये तकनीक

Mon Dec 20 , 2021
नई दिल्ली। रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट के आरोपी डीआरडीओ के वैज्ञानिक भारतभूषण कटारिया को रोहिणी कोर्ट शूटआउट से रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट का आइडिया मिला था। आरोपी वैज्ञानिक ने रोहिणी कोर्ट शूटआउट के बाद कोर्ट में ब्लास्ट कर वकील को मारने की साजिश रचना शुरू कर दिया था। बताया जा रहा है कि भारतभूषण डीआरडीओ में […]