देश मध्‍यप्रदेश

MP: धार में कचरा घर से मिले तीन लोगों के शव, मचा हड़कंप; पुलिस जांच में जुटी

 

धार: धार में कचरा संग्रहण केंद्र से 3 लोगों के शव बरामद किए है. बाढ़ की मिट्टी में महिला, पुरुष और एक युवक का शव दबा हुआ था. एक ही परिवार के होने की आशंका है. हालांकि अब तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. कचरा संग्रहण केंद्र चम्बल नदी किनारे शमशान के पास बना हुआ है. पूरी घटना घाटाबिल्लौद गांव की बताई जा रही है. शव मिलने के बाद घाटाबिल्लौद पुलिस जांच में जुट गई है.

Share:

Next Post

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली सुक्खा दुनेके की हत्या जिम्मेदारी, मारी 20 गोलियां

Thu Sep 21 , 2023
नई दिल्ली: कनाडा के विनिपेग में खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खू दुनेके की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली है. सुक्खा पर पंजाब और आसपास के राज्यों में 20 के करीब आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमे कुछ अंडर ट्रायल और कुछ मामले अंडर इंवेस्टिगेशन हैं. […]