img-fluid

MP: सीधी में बल्कर और तूफान गाड़ी की टक्कर में आठ लोगों की मौत, सात घायल

  • March 10, 2025

    सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में सिटी कोतवाली इलाके में सोमवार सुबह एक जबरदस्त हादसा हो गया। एक बल्कर और तूफान गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं सात लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 2.30 बजे हुई।


    जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए लोग साहू परिवार, देवरी और पंडरिया बहरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। तूफान वाहन में कुल 21 लोग सवार थे, जो मटिहानी से मुण्डन संस्कार के लिए निकले थे। इस भीषण दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

    दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Share:

    मैच खत्म होते ही युवक को खोजने आए बदमाशों ने पड़ोसी की कर दी हत्या

    Mon Mar 10 , 2025
    एमआईजी क्षेत्र में रात को हुई वारदात, पुरानी रंजिश के चलते हमला इंदौर। कल रात को चैंपियंस ट्राफी (champions trophy) का फाइनल मैच जैसे ही खत्म हुआ तो हथियारबंद युवक (armed youth) एक युवक ( young man) की खोज में उसके घर के बाहर आए और हंगामा करने लगे। पड़ोसी (neighbor) युवक और उसके घरवालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved