देश मध्‍यप्रदेश

MP Election: कांग्रेस ने जारी ही नहीं की उम्मीदवारों की सूची, वर्तमान विधायक ने प्रचार शुरू कर चौंकाया

परासिया। मध्यप्रदेश की परासिया विधानसभा (Parasia Assembly) के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपना उम्मीदवार अभी घोषित नहीं किया है। सूची का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच वर्तमान विधायक सोहन वाल्मीकि ने चांदामेटा से जनसंपर्क शुरू कर चौका दिया है। उनके इस आत्मविश्वास के पीछे टिकट को लेकर कांग्रेस के उच्च सूत्रों से उन्हें हरी झंडी मिलने के रूप में देखा जा रहा है।

विधायक सोहन वाल्मीकि (Sohan Valmiki) कांग्रेस से टिकट (Ticket) के सबसे प्रबल दावेदार हैं। हालांकि बीते दिनों कांग्रेस के पर्यवेक्षक (Congress Observer) के सामने एक धड़े ने उनकी उम्मीदवारी का विरोध कर डेहरिया मेहरा समाज (Dehariya Mehra Society) के लिए टिकट की मांग की थी। इसके बाद भी विधायक सोहन वाल्मीकि को टिकट का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।


कांग्रेस के टिकट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी क्षेत्र में जारी हैं। इसमें कमलनाथ (Kamalnath) के नारी सम्मान योजना के परासिया से प्रारंभ करने और परासिया से भाजपा गोंडवाना से महिला उम्मीदवार घोषित होने को लेकर चर्चाएं थीं। लेकिन जिस तरह से विधायक सोहन वाल्मीकि ने चांदामेटा से जनसंपर्क प्रारंभ किया। उसने क्षेत्र के राजनीतिक हलकों की जानकारी रखने वाले लोगों को चौंका दिया है।

कांग्रेस खेमे में चर्चाएं हैं कि जिले में इस बार किसी टिकट को कांग्रेस नहीं काटेगी। पुराने सभी विधायकों को रिपीट किया जाएगा। ऐसे में सोहन वाल्मीकि द्वारा प्रारंभ किया गया जनसंपर्क इस बात को जाहिर करता है कि टिकट को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को सूचना दे दी है।

Share:

Next Post

विजयवर्गीय की पत्नी और बेटे ने भी संभाली चुनाव प्रचार की कमान | Vijayvargiya's wife and son also took charge of the election campaign.

Sat Oct 14 , 2023