जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

MP: बमों का बारूद बनाते समय फैक्ट्री में लगी आग, 11 कर्मचारी झुलसे

जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में आज गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) खमरिया में F6 सेक्शन में भीषण आग (Fire) लगी. इस हादसे में फैक्ट्री के 11 कर्मचारी घायल हुए जिन्हें खमरिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.


आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग खाक हो गई, वहीं आग को बुझाने का काम जारी है. यह हादसा अल्यूमिनियम पाउडर भरते वक्त हुआ. जानकारी के मुताबिक, ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के फिलिंग सेक्शन 6 में बमों में बारूद (gunpowder in bombs) भरा जा रहा था. गुरुवार दोपहर 2.30 बजेे बारूद बनाते समय मेल्टिंग बॉक्स में विस्फोट से अचानक से आग भडक़ गई.

Share:

Next Post

व्यापमं घोटाले में पांच लोगों को सात साल की सजा सुनाई विशेष सीबीआई अदालत ने

Thu Sep 29 , 2022
भोपाल । भोपाल (Bhopal) की विशेष सीबीआई अदालत (Special CBI Court) ने गुरुवार को व्यापमं घोटाले में (In Vyapam Scam) पांच लोगों (Five People) को सात साल (Seven Years) की सजा सुनाई (Sentenced) । अदालत ने प्रत्येक पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जबकि उनके दो सह-आरोपियों को ठोस सबूत के अभाव में […]