बड़ी खबर

PFI को दो सप्ताह में भरने होंगे इतने करोड़, केरल हाईकोर्ट ने दिया आदेश

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर 5 साल के लिए बैन लगा चुकी है। गुरुवार को केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) ने पीएएफआई को दो सप्ताह में 5.20 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया। बता दें कि, कोर्ट ने यह आदेश पिछले सप्ताह समूह के परिसरों और इससे जुड़े लोगों के छापे के खिलाफ बंद के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए सुनाया है।

न्यायमूर्ति एके जयशंकरन नांबियार और सी पी मोहम्मद नियास की खंडपीठ ने निचली अदालतों को निर्देश दिया कि जब तक नुकसान का भुगतान नहीं किया जाता तब तक आरोपी को जमानत नहीं दी जाए। अदालत ने सरकार को बंद का आह्वान करने वाले पीएफआई के राज्य सचिव ए अब्दुल सत्तार को बंद के दौरान हिंसा के संबंध में दर्ज सभी मामलों में आरोपी बनाने का निर्देश दिया।


पीठ ने कहा, नागरिकों के जीवन को खतरे में नहीं डाला जा सकता है। संदेश जोर से और स्पष्ट है। अगर कोई ऐसा करता है, तो इसका परिणाम भुगतना होगा। आप किसी भी कारण से अपना संगठन और प्रदर्शन कर सकते हैं। संविधान इसकी इजाजत देता है, लेकिन अचानक हड़ताल नहीं की जा सकती है। कोर्ट ने कहा कि, अगर नुकसान का भुगतान नहीं किया गया तो उनकी संपत्तियों की कुर्की सहित सख्त कार्रवाई शुरू की जा सकती है। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम ने पहले अदालत को सूचित किया था कि बंद के दौरान हुई हिंसा में उसकी 58 बसें क्षतिग्रस्त और 20 कर्मचारी घायल हुए थे।

Share:

Next Post

MP: बमों का बारूद बनाते समय फैक्ट्री में लगी आग, 11 कर्मचारी झुलसे

Thu Sep 29 , 2022
जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में आज गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) खमरिया में F6 सेक्शन में भीषण आग (Fire) लगी. इस हादसे में फैक्ट्री के 11 कर्मचारी घायल हुए जिन्हें खमरिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग […]