मध्‍यप्रदेश

MP: दो ट्रालों की टक्कर से लगी आग, झुलसकर एक व्यक्ति की मौत

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले (Dhar district of Madhya Pradesh) के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित गणपति घाट (Ganpati Ghat situated on National Highway) अब मौत के घाट के नाम से बदनाम हो चुका है। 2009 से अब तक 700 से अधिक लोगों की यहां मौत हो चुकी है। सोमवार को मानपुर (Manpur) की ओर से आ रहे घाट उतर रहे ट्राले ने अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए धामनोद से इंदौर (Indore) की ओर जा रहे एक दूसरे ट्राले को जोरदार टक्कर मार दी है, जिसके कारण दोनों ट्रालों (both trolls) में भीषण आग लग गई।


भीषण आग में ट्राले में फंसे एक व्यक्ति की आग से मौत हो गई तो वहीं आग से झुलसे दूसरे गंभीर को मानपुर रेफर किया गया। करीब 1 घंटे से दोनों ओर का ट्रैफिक बंद रहा। जानकारी मिलते ही धामनोद पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। हादसे में एक ट्राले का चालक बुरी तरह से झुलस गया। वहीं, दूसरे ट्राले के चालक और सहचालक की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Share:

Next Post

रूस की सेना में 2 लाख नए सैनिक भर्ती, पुतिन के आदेश का असर

Tue Oct 4 , 2022
मास्को। व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पिछले दिनों सैनिकों की संख्या में इजाफे का ऐलान किया था। इसके तहत 3 लाख रिजर्व फोर्स (reserve force0 यानी सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त नागरिकों की सेना में तैनाती की जानी है। व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद से दो सप्ताह के अंदर ही दो लाख लोग सेना को जॉइन […]