चुनाव 2024 देश मध्‍यप्रदेश

MP: जितना सोचा था उससे ज्यादा जनता का आशीर्वाद मिला, BJP ने कहा- अल्पसंख्यक भाई-बहनों का…

भोपाल: जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी ने कहा है कि हमने पांच यात्राएं कीं. पांचों यात्राओं को लेकर हमने जो सोचा था, उससे ज्यादा जनता का आशीर्वाद हमें मिला. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिलेगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हो सका. पहली जन आशीर्वाद यात्रा चित्रकूट से शुरू हुई थी. उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. पहले जब हम यात्रा निकालते थे, तब हम निचली विधानसभा तक नहीं पहुंच पाते थे. आज हमने 223 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा मिंटो हॉल में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.


उन्होंने कहा कि हमारी यात्राओं को अपार जन समर्थन मिला है. यात्रा में सबका साथ सबका विकास का मंत्र देखने को मिला. यात्रा में हमारे अल्पसंख्यक भाई बहनों का भी समर्थन मिला. केंद्र-राज्य सरकार से जो बदलाव हुआ है उसके चलते हमें हर वर्ग का प्यार मिला. यात्राओं का 2500 से ज्यादा स्थानों पर स्वागत हुआ. 750 रथ के माध्यम से जनसभाओं को संबोधित किया. 250 बड़ी जनसभाएं हुईं. हमने यात्रा के माध्यम से 1 करोड़ लोगों से संपर्क किया.

Share:

Next Post

'कनाडा का भारत से उलझना, हाथी से चींटी की लड़ाई', US के पूर्व अफसर ने बताई वजह

Sat Sep 23 , 2023
वाशिंगटन: अमेरिका को साफ लगता है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों में अगर सच्चाई है, तो इससे कनाडा को भारत से ज्यादा खतरा है. पेंटागन के एक पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा कि अगर अमेरिका को कनाडा और भारत के बीच किसी एक को चुनना होगा, तो वह निश्चित रूप से […]