देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: कक्षा 9 से 12वीं तक की Half yearly examinations 29 नवंबर से

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) ने कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं (class 9th to 12th) तक की छमाही परीक्षा (Half yearly examinations) की समय-सारणी जारी कर दी है। गुरुवार को जारी समय-सारणी के अनुसार आगामी 29 नवंबर से परीक्षाओं की शुरुआत होगी, जो कि 8 दिसंबर तक चलेगी।


लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 9वीं और 11वीं की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तय किया गया है, जबकि 10वीं और 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 12.30 से 3.30 बजे तक रहेगा। छमाही परीक्षा के प्रश्न पत्र मुद्रित कराने के बाद कक्षावार, विषयवार तथा तीन तिथिवार शील्ड लिफाफों में संस्था प्राचार्यों को उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही इनके सुरक्षा व गोपनीयता की जिम्मेदारी भी प्राचार्यों पर होगी। संचालनालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को विमर्श लॉगिन में प्रश्न पत्रों को उपलब्ध कराया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रही Kia मोटर्स की यह MPV, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

Fri Nov 19 , 2021
नई दिल्ली। भारत में किआ सेल्टॉस (Kia Seltos), किआ सॉनेट (Kia Sonet) और किआ कार्निवल (Kia Carnival) जैसी धांसू एसयूवी और लग्जरी एमपीवी (SUV And Luxury MPV) कारों को पेश किया है। अब जलवा बिखेर रही किआ मोटर्स (Kia Motors) जल्द ही नई कार लॉन्च करने वाली (Kia New car In India) है। किआ की […]