देश राजनीति

सिखों और अफगानिस्तान के मुद्दे पर बोले सांसद हरभजन सिंह, सभापति ने की तारीफ

नई दिल्ली। क्रिकेटर से राजनेता बने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने संसद में अफगानिस्तान और सिखों पर कुछ ऐसा कहा कि उनकी तारीफ राज्यसभा के सभापति (Chairman of Rajya Sabha) ने भी की है। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में अफगानिस्तान में सिखों और गुरुद्वारों पर हमले का मुद्दा उठाया। हरभजन सिंह ने कहा अफगानिस्तान में सिखों पर हमले हो रहे हैं। यह ऐसा मुद्दा है जिससे सिखों की भावनाएं आहत हो रही हैं।

‘सिखों की पहचान पर हमला’

पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अफगानी सिखों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। बुधवार को राज्यसभा में हरभजन सिंह बोलते नजर आए। हरभजन सिंह हाथ जोड़कर खड़े हुए और अपनी बात रखी। हरभजन ने कहा कि अफगानिस्तान में सिखों और गुरूद्वारों पर हमले से सिखों की भावनाएं आहत हो रही हैं। यह सिखों की पहचान पर हमला हो रहा है। क्यों हमें निशाना बनाया जा रहा है।


‘सेवा के लिए सबसे आगे रहते हैं सिख समुदाय के लोग’

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान गुरुद्वारों ने सिर्फ भोजन ही नहीं बल्कि ऑक्सीजन तक उपलब्ध कराई। हर मुश्किल वक्त में सिख समुदाय के लोग सेवा के लिए सबसे आगे रहते हैं, फिर हमें निशाना क्यों बनाया जा रहा है। सिख समुदाय भारत और अन्य देशों के बीच संबंधों की एक मजबूत कड़ी रहा है।

राज्यसभा के सभापति ने तारीफ की

हरभजन ने अपनी बात जैसे ही खत्म की तो इसके बाद राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने भी उनकी तारीफ की। इस पर सांसदों ने तालियां बजाईं। इतना ही नहीं इसके बाद सभापति ने देश के विदेश मंत्री का जिक्र करते हुए उन्हें इस मामले पर ध्यान देने के लिए भी कहा। हरभजन सिंह ने संसद में दिए अपने भाषण का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है।

Share:

Next Post

कर्ज के जाल में फंस गए हैं आप? तो ये टिप्स कम कर सकते हैं आपकी मुश्किल

Thu Aug 4 , 2022
नई दिल्ली। कर्ज (Debt) सुनने में ये नाम जितना छोटा लगता है, इसका दायरा उतना ही बड़ा होता है. इसके जाल में फंसे इंसान का आसानी से निकलना मुश्किल होता है. किसी आपात स्थिति या किसी अन्य वजह से अगर कर्ज लेने के बाद वित्तीय संकट (Financial Crisis) पैदा होता है, तो फिर क्रेडिट कार्ड […]