खेल मध्‍यप्रदेश

मप्र हॉकी अकादमी ने मुम्बई स्कूल्स स्पोर्ट्स को 13-0 से दी करारी शिकस्त

भोपाल। लखनऊ में 22 से 28 फरवरी तक खेली जा रही खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग-द्वितीय चरण (Khelo India Women’s Hockey League – Phase II) के अंतर्गत के ग्रुप-बी में शनिवार को मप्र राज्य महिला हॉकी अकादमी (MP State Women’s Hockey Academy) और मुम्बई स्कूल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम के बीच मुकाबला हुआ। इस एकतरफा मुकाबले में मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ने मुम्बई स्कूल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन को 13-0 से करारी शिकस्त दी।

प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मुकाबले के पहले क्वार्टर के 9वें मिनट में मप्र हॉकी अकादमी की कप्तान नीरज राणा ने एक गोल किया। अकादमी की खिलाड़ी साधना सेंगर ने मैच के 12वें मिनट में दो तथा 13वें मिनट में एक-एक फील्ड गोल किए। साधना सेंगर ने मैच के 14वें मिनट में पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदलकर टीम को 5-0 से बढ़त दिलायी।

मैच के दूसरे क्वार्टर के 18वें मिनट में योगिता वर्मा ने, 20वें मिनट में साधना सेंगर तथा 28वें मिनट में योगिता वर्मा ने एक-एक फील्ड गोल कर टीम को 8-0 की बढ़त दिलायी। इसी प्रकार मैच के 30वें तथा 32वें मिनट में अकादमी की खिलाड़ी कंचन केरकेट्टा ने दो पेनॉटी कार्नर को गोल में बदल कर टीम को 10-0 की अजेय बढ़त दिलायी।

मैच के तीसरे क्वार्टर में अकादमी की टीम एक ही गोल कर सकी। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर में अकादमी की कप्तान नीरज राणा ने 48वें मिनट में एक फील्ड गोल किया। मैच के 56वें मिनट में खादिम सेलिमा चानू ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदलकर टीम को 12-0 से बढ़त दिलायी। मैच के 58वें मिनट में अकादमी की खिलाड़ी भूमिक्षा साहू ने एक फील्ड गोल कर टीम को 13-0 से आगे कर दिया। मुम्बई स्कूल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम मैच में एक भी गोल नहीं कर सकी।

इस मुकाबले में अकादमी की ओर से साधना सेंगर ने सर्वाधिक 5 गोल, नीरज राणा, योगिता वर्मा एवं कंचन केरकेट्टा ने 2-2 तथा खादिम सेलिमा चानू एवं भूमिक्षा साहू ने 1-1 गोल किए। इस जीत के साथ मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी की टीम ने अब तक 3 जीत और एक ड्रॉ के साथ 10 अंक हासिल कर लिए हैं।

प्रतियोगिता में रविवार, 27 फरवरी को मप्र हॉकी अकादमी को विश्राम दिया गया है। वहीं, सोमवार, 28 फरवरी को ग्रुप-बी में मध्य प्रदेश हॉकी आकादमी का अंतिम मुकाबला खालसा हॉकी अकादमी अमृतसर से अपरांह 3.15 बजे प्रारम्भ होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

क्राइस्टचर्च टेस्ट : दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने 157 रन पर खोए 5 विकेट

Sun Feb 27 , 2022
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच (second test match) के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट पर 157 रन बना लिए हैं। कॉलिन डे ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) 54 और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की […]