शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में एक प्रेमिका ने अपने पहले प्रेमी (First lover) को जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को उसने अपने नए आशिक के साथ मिलकर अंजाम दिया। घटना जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र (Rannaud Police Station area) की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है और परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिथुन चंदेल मूल रूप से शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र के बेदमहू गांव का रहने वाला था। कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश की सपना जाटव से हुई थी। सपना ने अपने पहले पति को छोड़ दिया था और अशोकनगर में एक अन्य व्यक्ति के साथ पत्नी की तरह रह रही थी। इसी बीच वह मिथुन से मिली और उसके साथ कोलारस आकर किराए के मकान में रहने लगी।
मिथुन की मां मसला चंदेल ने बताया कि जब मिथुन ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था, उसी दौरान सपना ने मिथुन के मामा के लड़के इंदु चंदेल से बातचीत शुरू कर दी। धीरे धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और सपना ने मिथुन से दूरी बनानी शुरू कर दी। इसके बाद जब वो वापस आया तो प्रेमिका ने उसे अपने रास्ते से हटाने की सोची और मौत के घाट उतारने के लिए जहर का इस्तेमाल किया।
जहर खाने के बाद मिथुन किसी तरह वहां से निकला और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजन उसे तत्काल कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसने बयान में सपना, इंदु और अन्य के नाम लिए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रविवार रात उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के बयान और परिजनों की शिकायत के आधार पर सपना, इंदु और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या की साजिश का मामला दर्ज किया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved