इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

MP : इंदौर में एक मां ने पेश की मानवता की मिशाल, निधन के बाद बच्चे की कर दी आंखें दान

इंदौर । एमपी (MP) के इंदौर (Indore) में अपने तीसरे जन्मदिन से महज 10 दिन पहले हृदय की पुरानी बीमारी के कारण बच्चे की मौत के बाद उसकी मां (Indore Mother Donated Eyes) ने अपने लाडले की आंखें दान (eye donat) कर मानवता की नजीर पेश की है। नेत्रदानी बच्चे की मां रश्मि रानी नारायण ने रविवार को बताया कि उनके बेटे अयांश के हृदय में बचपन से ही समस्या थी और डेढ़ साल पहले उसका ऑपरेशन भी हो चुका था।


उन्होंने बताया कि अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद मेरे बेटे ने शनिवार (एक जनवरी) को दम तोड़ दिया। मुझे लगा कि मुझे अपने (दिवंगत) बेटे की आंखें दान करनी चाहिए और मैंने इसका फैसला कर लिया। नारायण ने कहा कि अगर अयांश हमारे बीच होता, तो हम 11 जनवरी को उसका तीसरा जन्मदिन मना रहे होते। अगर मेरे बेटे के बारे में जानकर दूसरे लोग मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लेते हैं, तो यह अच्छी बात होगी।

स्थानीय निवासियों को उनके परिजनों के मरणोपरांत अंगदान और नेत्रदान के लिए प्रेरित करने वाले गैर सरकारी संगठन मुस्कान ग्रुप के कार्यकर्ता जीतू बगानी ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले अयांश की आंखें एमके इंटरनेशनल आई बैंक को दान की गईं। उन्होंने बताया कि अयांश की दान की गईं आंखों से दो जरूरतमंद मरीज नेत्र प्रतिरोपण के बाद यह खूबसूरत दुनिया देख सकेंगे।

Share:

Next Post

हवाई जहाज का ईंधन 2.75 फीसदी हुआ महंगा, टिकटों मूल्यों में हो सकती है बढ़ोतरी

Mon Jan 3 , 2022
नई दिल्ली। होटलों और रेस्टोरेंट में उपयोग होने वाला व्यावसायिक श्रेणी का एलपीजी सिलिंडर सस्ता होने के अगले ही दिन हवाई जहाज में उपयोग होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) में 2.75 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वहीं, 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत 899.50 रुपये पर स्थिर रखी गई है। इसकी […]