इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

MP : शिक्षक को मारने तलवार लेकर दौड़ा छात्र, पढ़ाई को लेकर पड़ी थी डांट, FIR दर्ज

इंदौर (Indore) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक छात्र गुस्से में आकर तलवार लेकर शिक्षक (Teacher) को मारने दौड़ पड़ा. छात्र के हाथ में तलवार देख स्कूल में सभी लोग डर गए और काफी मुश्किल के बाद छात्र को काबू में किया जा सका. दरअसल इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल का ये पूरा मामला है. बताया जा रहा है कि छात्र अत्यधिक पढ़ाई के दबाव से परेशान था और इसी कारण उसने शिक्षक पर हमला करने की योजना बनाई और घर से तलवार लाकर स्कूल में शिक्षकों पर हमला बोलना चाहा.

बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा पहले भी कई बार हमला करने की कोशिश कर चुका है और छात्रों पर भी अपना रोब जमता है. वहीं शिक्षक अगर पढ़ाई का बोलते हैं तो छात्र पढ़ाई करने की बजाय गुस्से में आकर मारपीट करने लगता है. इधर हाथ में तलवार लेकर पहुंचे इस आरोपी छात्र ने खिड़कियों के अलावा टेबल और कुर्सियों को भी नुकसान पहुंचा है और स्कूल में जमकर तोड़फोड़ भी की. इधर इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने पुलिस से आप छात्र की शिकायत की शिकायत के बाद पुलिस ने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गई फिर के बाद आप पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.


तलवार लेकर पहुंचा स्कूल
दरअसल इंदौर के एक प्राइवेट स्कूल में एक छात्र तलवार लेकर पहुंच गया. वहां वह जमकर हंगामा किया और टेबल कुर्सी तोड़ दिया. इस दौरान वह सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया. बता दें कि छात्र पढ़ाई के दबाव से काफी परेशान था. वह इससे पहले भी ऐसा कर चुका है. इसके साथ ही वह स्कूल के अन्य छात्रों पर अपना रोब जमाता है और उन्हें डराने की कोशिश करता है. बताया जा रहा है कि इस छात्र को जब कोई शिक्षक पढ़ाई के लिए बोलते हैं तो वह पढ़ाई करने की बजाय मारपीट करने लगता है.

तलाशी के दौरान छात्र के घर से मिले तलवार
यह मामला मंगलवार का बताया जा रहा है. तो वहीं लसूड़िया पुलिस का कहना है कि यह घटना भारती बाल मंदिर स्कूल की है. इस घटना के बाद स्कूल के मैनेजमेंट की ओर से शिकायत की गई. इसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए छात्र के घर आई और तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान छात्र के घर से तलवार मिलने पर उसके पिता के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया.

Share:

Next Post

वन विभाग नहीं पकड़ पाया मगरमच्छ, तो उसे गंगा नदी से खींच लाए लड़के, मंदिर में रख दिया तो होने लगी पूजा

Thu Feb 1 , 2024
कानपुर (Kanpur) । कानपुर के गंगा घाटों (Ganga Ghats) पर कई दिनों से दहशत का पर्याय बने मगरमच्छ (Crocodile) वन विभाग (Forest department) नहीं पकड़ पाया. आखिर गंगा के पुत्र कहे जाने वाले मल्लाहों के लड़कों ने इस मगरमच्छ को पकड़ लिया और फिर उसे लाकर एक मंदिर के प्रांगण में बंद कर दिया. मगरमच्छ […]