इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर का चप्पा-चप्पा होगा सेनिटाइज, अफसरों के लगातार दौरे भी

आज सुबह कलेक्टर और निगमायुक्त दवा बाजार, सियागंज, बजाजखाना सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचे… सभी अस्पताल परिसरों को भी करेंगे संक्रमणमुक्त
इंदौर।  शहर और ग्रामीण क्षेत्र में पूरा सेनिटाइजेशन (Sanitization)  कराया जा रहा है। खासकर सार्वजनिक स्थान और जहां अधिक भीड़ रहती है उन स्थानों को अब 31 मई तक निगम लगातार सेनिटाइज करेगा। रोजाना सुबह कलेक्टर मनीष सिंह  (Collector Manish Singh)  और निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) दौरे कर रहे हैं। कलेक्टर आज दवा बाजार, सियागंज, जवाहर मार्ग, मारोठिया, बजाजखाना चौक होते हुए विजय नगर सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचे। वहीं शहर के सभी अस्पतालों और उसके आसपास के क्षेत्रों को भी निगम की टीम सेनिटाइज कर रही है और जरूरी दवाइयों का छिडक़ाव, फॉगिंग भी की जा रही है।


कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  का कहना है कि कोरोना वायरस कई सतह पर काफी दिनों तक कायम रहता है और अभी लॉकडाउन की सख्ती के चलते इन क्षेत्रों में आवाजाही बंद है, लेकिन चूंकि वायरस कई दिनों तक मौजूद रहता है, लिहाजा इन सभी क्षेत्रों को सेनिटाइज किया जाना जरूरी है, ताकि संक्रमण को एक बार पूरी तरह से इन क्षेत्रों से समाप्त कर दिया जाए। शहर की सभी फल, सब्जी मंडियों को भी इसी तरह से सेनिटाइज करवाया गया और जितने भी खेरची, थोक बाजार हैं, जहां अधिक संख्या में लोगों का आना-जाना रहता है, 1 जून से अनलॉक के बाद इन क्षेत्रों में आवाजाही बढ़ेगी। वहीं शहर और ग्रामीण इलाके जहां पिछले दिनों अधिक कोरोना मरीज मिले हैं, वहां भी सेनिटाइजेशन करवाया जा रहा है।

Share:

Next Post

2 मरीजों के चक्कर में 9 घर कैद, कलेक्टर ने एक तरफ से खुलवाकर गेट लगवाया

Wed May 26 , 2021
नार्थ राजमोहल्ला में कलेक्टर का दौरा… रहवासियों ने आपत्ति ली तो बोले-मैंने ऐसा तो नहीं कहा था एसडीएम को फटकारा, ड्राप गेट लगाने के दिए निर्देश इंदौर। आज सुबह दौरे पर निकले कलेक्टर (Collector) को नार्थ राजमोहल्ला (North Rajmohalla) में रहवासियों ने रोक लिया। उनका कहना था कि गली नंबर 1 में दो पेशेन्ट है। […]