बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: इंस्पेक्टर अरूंधति राजावत ने कर्त्तव्य के साथ पेश की मानवता की मिसाल

– मूसलाधार बारिश के बीच गर्भवती महिला का कराया सुरक्षित प्रसव

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले में गुरुवार को मूसलाधार बारिश के बीच एक गर्भवती महिला (pregnant woman) प्रसव के लिए अस्पताल के लिए घर से निकली, लेकिन बारिश से सड़क पर पानी भरा (Road filled with rain) होने से उसका अस्पताल पहुँचना मुश्किल हो रहा था। गर्भवती महिला के सड़क पर होने की जानकारी जैसे ही सुठालिया थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर अरूंधति राजावत को मिली, वह अपनी सहयोगी आरक्षक इतिश्री के साथ मौके पर पहुंच गई। गर्भवती महिला की हालत को देखते हुए अरूंधति राजावत ने बिना समय गंवाये महिला को न केवल एक आटो में संरक्षण दिया, बल्कि महिला का सुरक्षित प्रसव कराकर अपने कर्त्तव्य और संवेदना के साथ इंसानियत की मिसाल भी पेश की। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।


जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम मोड़बड़ली की 25 वर्षीय इकलेश बाई की प्रसव पीड़ा को देख उसके पिता गुरुवार को अपनी बेटी को सिविल अस्पताल ब्यावरा ले जाने के लिये घर से निकले थे। पिछले 4-5 दिन से लगातार हो रही वर्षा से सुठालिया थाने के पीछे मउ निरहे के नाले में उफान आने से आगे जाना मुश्किल था। बेटी का दर्द देख पिता नजदीक के थाने पहुंचा और सहायता मांगी।

थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर अरूंधति राजावत स्वास्थ्य केन्द्र से नर्स को बुलाकर अपनी टीम के साथ तुरंत गर्भवती महिला के पास पहुँची। इन महिलाओं की पूरी टीम ने इकलेश बाई का सफल प्रसव करवाया। नवजात शिशु को जब उसकी मॉ इकलेश बाई ने अपनी गोद में लिया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

इकलेश बाई बताती है कि यदि समय पर पुलिस बहनें न आती तो मेरी और मेरे होने वाले बच्चे की जान को खतरा हो सकता था। उन्होंने सब इंस्पेक्टर अरूंधति राजावत और उनकी टीम के प्रति धन्यवाद और आभार भी माना। इकलेश बाई के पिता ने कहा कि महिला पुलिस ने अपने कर्त्तव्यों के साथ मानवीय मिसाल भी पेश की है। हम उनके आभारी हैं। राजगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने भी महिला पुलिसकर्मियों की सराहना की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Yogi सरकार ने एक दिन में 3.37 करोड़ लोगों को फ्री राशन देकर रचा नया कीर्तिमान

Fri Aug 6 , 2021
– 80 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को मिला 1.68 लाख मीट्रिक टन राशन लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की पहल पर उत्तर प्रदेश हर रोज नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। गुरुवार को प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत एक दिन में […]