देश मध्‍यप्रदेश

MP : बैंक लूटने आए थे हथियारबंद बदमाश, स्‍टाफ ने हिम्‍मत दिखाकर दबोचा, देखें वीडियो

खरगोन (Khargaon) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खरगोन जिले (Khargone District) के भीकनगांव के एक निजी फायनेंस बैंक (private finance bank) में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूट (robbery) की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. बैंक स्टाफ ने हिम्मत दिखाकर एक को पकड़ लिया जबकि एक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाश से यह पता लगाने में जुटी है कि इनके तार किसी गिरोह से तो नही जुड़े है.


जानकारी अनुसार भीकनगांव में बस स्टैंड के पास निजी स्माल फायनेंस बैंक में दिन दहाडे दो हथियारबंद नकाबपोश बैंक में घुसे एक बदमाश ने नकाब पहन रखा था. वह फायनेंस बैंक में तीन कर्मचारी अपना काम कर रहे थे. बैंककर्मियों के अनुसार बैंक में घुसे बदमाश ने अचानक कट्टा निकाल लिया और तान दिया. बैंककर्मियों को एक लाइन से खड़ा कर दिया और लॉकर की चाबी मांगने लगा, एक बदमाश ने एक बैंककर्मी के हाथ बांध दिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

एक बदमाश को दबोचा
वहीं दूसरा बदमाश कट्टे में कारतूस लोड कर रहा था. तभी कारतूस नीचे गिर गया. इसी का फायदा उठाते हुए एक बैंक कर्मचारी ने हिम्मत दिखाई और पीछे गलियारे से नीचे कूद गया और शोर मचाने लगा. इतने में दूसरे बैंककर्मी जिसके हाथ बंधे थे उसने अपने हाथ खोल लिए और एक बदमाश जिसके हाथ में कट्टा नहीं था उसे पकड़ लिया. जैसे ही कर्मचारी ने बदमाश को पकड़ा दूसरा बदमाश वहां से भाग निकला. बैंककर्मियों के शोर की अवाज सुनकर मकान मालिक ने पुलिस फोन कर दिया. कुछ ही देर में पुलिस पहुंची लेकिन तब तक एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गया.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई पूरी बारदात
बैंक लूटने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. बैंककर्मियों ने एक बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि भिकनगांव मे निजी गोल्ड लोन बैंक मे दो युवक बैंक मे लूट के इरादे से बैंक मे दाखिल हुए. दो आरोपियों मे एक भिकनगांव निवासी सुदीप गंगराडे को बैंककर्मियों ने सजगता दिखाते हुए पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. फरार आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Share:

Next Post

महिलाओ के लिए 1000 के अंदर फैशन का भंडार, इस वैलंटाइंस दे करें उन्हें खुश 

Sat Feb 11 , 2023
नई दिल्ली। इस वेलेंटाइन डे पर अगर आप अपनी फीमेल पार्टनर को कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं और आपको ये तय करने में मुश्किल हो रही है कि आप उन्हें तोहफे में ऐसा क्या दें जो उन्हें पसंद भी आए और उनके लिए उपयोगी भी हो। तो हम आपको बताने रहे हैं सूट […]