img-fluid

MP: ग्वालियर में किडनैप हुआ बच्चा 14 घंटे बाद मिला, मां की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर किया था अपहरण

  • February 14, 2025

    ग्वालियर। सुबह का वक्त था, ग्वालियर (Gwalior) के मुरार इलाके (Murar area) में एक मां अपने 6 साल के बेटे (6 year old son) को स्कूल बस तक छोड़ने जा रही थी. सड़क पर हल्की चहल-पहल थी, तभी अचानक दो बाइक सवार (Two bike riders.) आए और महिला की आंखों में मिर्च पाउडर (Chilli powder in woman’s eyes) झोंक दिया. महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही उन्होंने बच्चे को जबरदस्ती उठाया और फरार हो गए. महिला दर्द से चिल्लाती रही, लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक अपहरणकर्ता गायब हो चुके थे।


    यह खबर पूरे शहर में फैल गई. बच्चे के पिता शुगर व्यापारी राहुल गुप्ता घटना के बारे में जानने के बाद बेहाल थे. पुलिस को सूचना दी गई. इलाके की दुकानें बंद हो गईं, और पूरा ग्वालियर सहम गया. पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए शहर भर में नाकाबंदी की और आरोपियों पर 30,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया।

    ग्वालियर से अपहृत बच्चा मुरैना में मिला
    घंटों तक सस्पेंस बना रहा कि क्या अपहरण फिरौती के लिए हुआ? किसी ने कॉल नहीं किया था, न ही कोई दुश्मनी थी. परिवार बेबस था, हर बीतता मिनट भारी पड़ रहा था, लेकिन 14 घंटे बाद देर रात राहत भरी खबर आई- बच्चा सुरक्षित मिल गया. वह मुरैना जिले के एक गांव में मिला।

    क्या है पूरी कहानी?
    दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार की सुबह स्कूल जाते समय 6 साल के एक बच्चे शिवाय गुप्ता को बाइक सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया. ग्वालियर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई टीमों को अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगाया. देर रात मुरैना के एक गांव में बच्चा सुरक्षित मिल गया।

    मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने कहा कि बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने ग्वालियर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बच्चे को मुरैना के एक गांव से बरामद किया गया है और अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

    ग्वालियर जोन के आईजी अरविंद सक्सेना के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 8:10 बजे सीपी कॉलोनी के रहने वाले चीनी व्यापारी राहुल गुप्ता के बेटे शिवाय का अपहरण किया गया. रोज की तरह बच्चे की मां उसे स्कूल बस के पिकअप पॉइंट तक छोड़ने जा रही थीं, तभी दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे, उन्होंने महिला की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंका और झटपट बच्चे को उठाकर फरार हो गए।

    पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

    परिवार के पास नहीं आई फिरौती की कोई मांग
    बच्चे के पिता राहुल गुप्ता ने बताया कि अपहरण के बाद फिरौती की मांग नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है और हमें नहीं पता कि ऐसा किसने किया. इस घटना से ग्वालियर के व्यापारियों में आक्रोश था. मुरार इलाके के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर अपहरण की घटना का विरोध किया. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. ग्वालियर पुलिस अब अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और इलाके के अन्य सुरागों के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

    Share:

    महाराष्ट्र: अकोला एयरपोर्ट के पास भीषण सड़क हादसे में पूर्व MLA तुकाराम बिरकड़ की मौत

    Fri Feb 14 , 2025
    अकोला। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला जिले (Akola district) में एक भीषण सड़क हादसे (Horrible road accidents.) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता (Senior leader of Nationalist Congress Party (NCP) और पूर्व विधायक तुकाराम बिरकड़ (Former MLA Tukaram Birkad) की मौत हो गई. उनके साथ मौजूद शिक्षक राजदत्त मानकर ने भी अस्पताल में इलाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved