मध्‍यप्रदेश

MP: CCTV में कैद हुआ JCB मशीनों में आग लगाता शख्स

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी (Katni of Madhya Pradesh) के कुठला थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप में खड़ी दो जेसीबी मशीनों (jcb machines) में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बताया जा रहा है जेसीबी मालिक राजा राजेश कनक (JCB owner Raja Rajesh Kanak) ने रात ज्यादा होने के चलते पन्ना मोड़ स्थित चौदह पेट्रोल पंप परिसर में जेसीबी खड़ी कर के चले गए थे, रात करीब 2 बजे स्कूटी सवार बदमाशों (scooty rider miscreants) ने आकर पहले जेसीबी में तोड़फोड़ की फिर अंत में उसमें पेट्रोल डालकर आग लगाकर फरार हो गए।


पूरा मामला तिराहे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें दो शख्स दिखाई दे रहे हैं। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है।जेसीबी मालिक राजा राजेश कनकने ने बताया की समाने बने रंधेलिया पेट्रोल पंप के कर्मियों का फोन आया कि उनकी जेसीबी में आग लग गई है, जिसके बाद मैं मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के लिए चौदह पंप कर्मियों से पानी की मांग की गई तो उनके द्वारा माना कर दिया गया जिसके बाद फायर ब्रिगेड को कॉल करके बुलाया गया।

लेकिन तब तक 80 फीसदी जेसीबी जलकर ख़ाक हो गई। अगर आग फैलती तो पंप में भी लग सकती थी। कुठला पुलिस ने बताया की जेसीबी में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी में दो आरोपी दिख रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएंगा।

Share:

Next Post

ओरछा में जो घटेगा वह मध्यप्रदेश के लिए उदाहरण बनेगा - उमा भारती

Fri Oct 28 , 2022
भोपाल । मध्यप्रदेश में (In MP) शराबबंदी को लेकर (On the Prohibition of Alcohol) पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा कि ओरछा में (In Orchha) जो घटेगा (Whatever Happens) वह पूरे मध्यप्रदेश के लिए (For Madhya Pradesh) उदाहरण बनेगा (Will Become an Example) । उन्होंने इशारों इशारों में उग्र आंदोलन के […]