बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः हर साल 2 से 12 मई तक मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को मिलेंगे 25 हजार रुपये

– लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ, शिवराज बोले- 42 लाख लाड़ली लक्ष्मियों के कारण आज मेरा मुख्यमंत्री बनना हो गया सार्थक

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि बेटियों के चेहरों पर मुस्कान (smiles on girls faces) आती है तो मेरी जिंदगी सफल हो जाती है। आज मेरी जिंदगी सफल हो गई और मुख्यमंत्री बनना सार्थक (Worth to be Chief Minister) हो गया। प्रदेश में आज 42 लाख 14 हजार लाड़ली लक्ष्मी बेटियां (42 lakh 14 thousand Ladli Laxmi daughters) हो गई हैं।

मुख्यमंत्री चौहान रविवार शाम को भोपाल के लाल परेड मैदान पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर मौजूद रहीं। सांसद वीडी शर्मा, विदिशा से कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।

बेटियों से अपील, माता-पिता का हमेशा करें सम्मान
मुख्यमंत्री चौहान ने बेटियों से माता-पिता की हमेशा इज्जत और सम्मान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मां को कभी भूलना नहीं। मां से ही हमारा अस्तित्व है। उन्होंने कहा कि यह लाड़ली लक्ष्मी योजना का चमत्कार है कि प्रदेश में बेटियों का लिंगानुपात बढ़कर 956 हो गया है।

12वीं के बाद कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को दिए जाएंगे 25 हजार रुपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर बनने में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 7-8 लाख रुपये फीस लगती है। मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम या किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने पर लाड़ली लक्ष्मी की पूरी फीस राज्य सरकार भरेगी। कक्षा 12वीं पास कर कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाड़ली लक्ष्मियों को 25 हजार रुपये दो किस्तों में अलग से दिए जाएंगे। उन्होंने बच्चियों से फीस की चिंता न कर पढ़ाई की चिंता करने पर जोर दिया।


हर साल 2 मई से 12 मई तक मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव
उन्होंने कहा कि मेरी लाड़लियों की आंखों में कभी आंसू न आएं, यही मेरी कामना है। हर साल 2 मई से 12 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि व्यक्ति जैसा सोचता है वैसा बन जाता है। बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर माता-पिता, देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायत घोषित होगी लाड़ली लक्ष्मी पंचायत
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमने लाड़ली ई-संवाद ऐप बनाया है, जिससे जरूरत पड़ने पर बेटियां मुझसे सीधे संवाद कर सकें। यह लाड़ली बेटियों की जिंदगी बदलने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में लाड़लियों का सम्मान होगा, जहां एक भी बाल विवाह नहीं होगा, शालाओंं में लाड़लियों का शत-प्रतिशत प्रवेश होगा, कोई लाड़ली कुपोषित नहीं होगी और कोई भी बालिका अपराध घटित नहीं होगा, ऐसी ग्राम पंचायतों को लाड़ली लक्ष्मी पंचायत घोषित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है। हमारा प्रदेश आगे बढ़े, मेरी लाड़लियां आगे बढ़ें। प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मियों से कहना चाहता हूं कि चिंता मत करना, मामा तुम्हारे साथ है।

मुख्यमंत्री चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के शुभारंभ में कन्याओं का पूजन और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लाड़ली ई-सवांद ऐप का लोकार्पण भी किया। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित लाड़ली पुस्तिका एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के ब्रोशर का विमोचन किया गया।

जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार लाड़ली लक्ष्मी योजना पर केन्द्रित लघु फिल्म की प्रस्तुति हुई। अपर मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास अशोक कुमार शाह ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान तीन बालिकाओं को प्रतीकात्मक रूप से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस वितरित किए। उन्होंने लाड़ली गीत का विमोचन भी किया। तीन बालिकाओं को विशेष उपलब्धि के लिए पुरस्कार वितरित किए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon May 9 , 2022
9 मई 2022 1. टोपी है हरी मेरी, लाल है दुशाला। पेट में अजीब लगी, दानों की माला? उत्तर. ………मिर्च 2. सर है, दुम है, मगर पांव नहीं उसके। पेट है, आंख है, मगर कान नहीं उसके? उत्तर. ……….सांप 3. सींग हैं पर बकरी नहीं, काठी है पर घोड़ी नहीं । ब्रेक हैं पर कार […]