बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP : नाबालिग छात्रा का शव होस्टल के कमरे में लटका मिला, हो रहे कई सवाल

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले (Ratlam district of Madhya Pradesh)  में एक मामला सामने आया है। जहां सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल (Joseph Convent School) में देर रात एक 17 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। छात्रा का शव होस्टल के कमरे (hostel rooms)  में फंदे से लटका मिला है। फिलहाल छात्रा का शव जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है


छात्रा का नाम आलीशान लौंगा है और वह उड़ीसा की रहने वाली है। उसके परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया  (got post-mortem done) जाएगा । वहीं पुलिस (police)  छात्रा की मौत को लेकर जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया से फांसी लगाने से मौत होने का कारण सामने आ रहा है।  सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया कि बीती देर रात स्कूल के स्टाफ द्वारा छात्रा को जिला अस्पताल (Hospital)  लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह सीएसपी व थाना प्रभारी स्कूल पहुंचे और मौके का जायजा लिया। मृतका उड़ीसा की 4 अन्य छात्राओं के साथ स्कूल में बने होस्टल में रहा करती थी। पुलिस फिलहाल स्टाफ व साथ में रहने वाली अन्य छात्राओं से पूछताछ कर रही है। हालांकि सुत्रों के हवाले से यह भी जानकारी सामने आई है कि यह छात्राएं उड़ीसा से रतलाम नन बनने की शिक्षा के लिए आई थीं। लेकिन इस बारे में पुलिस व स्टाफ दोनो कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है, यह स्कूल बड़े घटनाक्रम को लेकर सुर्खियों में रहा है। इस स्कूल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आ चुका है।

Share:

Next Post

सीडीएस हेलिकॉप्टर हादसे के आखिरी पलों को रिकॉर्ड करने वाला शख्स पुलिस के सामने पेश

Fri Dec 10 , 2021
चेन्नई । कुन्नूर (Kunnoor) के पास कट्टेरी पार्क में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर एमआई 17वी5 (Crashed Helicopter Mi 17V5) के अंतिम पलों (Last Moments) को रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति (Man who recorded) को शुक्रवार को कोयंबटूर शहर की पुलिस (Coimbatore City Police) के सामने पेश किया गया (Was Presented) । इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ […]