img-fluid

MP: IAS नियाज खान के बयान पर भड़का मुस्लिम संगठन, दी अफसरी छोड़ BJP में शामिल होने की सलाह

June 07, 2025

भोपाल। बकरीद (Bakrid) से ठीक पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के IAS अफसर नियाज खान (IAS officer Niaz Khan) के पशु कुर्बानी को लेकर दिए गए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी (All India Muslim Festival Committee) ने नियाज खान के बयान पर कड़ा एतराज जताते हुए उनसे अफसरी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की सलाह दी है. संगठन ने उनकी टिप्पणी को इस्लाम को बदनाम करने वाला बताया और कहा कि मुस्लिम समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।


कमेटी के संरक्षक शम्सुल हसन ने कहा, ”हमें अफसोस है कि बकरीद जैसे त्योहार से ठीक पहले नियाज खान इस तरह के बयान दे रहे हैं. इस्लाम को बदनाम करने वाले बयान नाकाबिले बर्दाश्त हैं. मुस्लिम समुदाय इसे सहन नहीं करेगा. बीजेपी की सरकार है, इसलिए यहां के अधिकारी बीजेपी का दामन पकड़े हुए हैं. नियाज खान को बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहिए।

शम्सुल हसन ने आगे कहा, ”अगर नियाज खान को कुरान के बारे में जानकारी है, तो उन्हें शर्म से डूब मरना चाहिए. अगर जानकारी नहीं है, तो मैं उन्हें कुरान भेंट करूंगा. कुर्बानी का इस्लाम में अपना महत्व है और यह कयामत तक जारी रहेगी, इसे कोई नहीं रोक सकता. कुरान में स्पष्ट लिखा है कि किस जानवर की कुर्बानी देनी है. हम उसी का पालन करते हैं. हम घोड़े, हाथी या शेर की कुर्बानी थोड़े करते हैं।

बता दें कि नियाज खान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि पशुओं का खून बहाना कहीं से उचित नहीं है और पेड़-पौधों, जीव-जंतुओं की रक्षा जरूरी है. इस बयान ने मुस्लिम समुदाय के एक वर्ग में नाराजगी पैदा कर दी है.

यह पहली बार नहीं है जब नियाज खान का कोई बयान विवाद का कारण बना हो. इससे पहले भी उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स पर विवाद हो चुके हैं। फिलहाल, इस मामले ने बकरीद से पहले मध्य प्रदेश में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है और मुस्लिम संगठनों की ओर से उनकी टिप्पणी की कड़ी निंदा की जा रही है।

Share:

  • विजय माल्या को याद आया किंगफिशर कैलेंडर, एक्ट्रेसस से थे पर्सनल रिलेशन?

    Sat Jun 7 , 2025
    लंदन। साल 2000 में आया विजय माल्या का किंगफिशर कैलेंडर (Kingfisher Calendar) उस वक्त काफी पॉप्युलर था। इसमें मॉडल्स के स्विमसूट (Models’ Swimsuits) वाले फोटोज होते थे। तब यह कैलेंडर काफी बोल्ड (Calendar – Bold) माना जाता था। इस कैलेंडर में दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ जैसी कई एक्ट्रेसस दिखाई दे चुकी हैं। अब विजय माल्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved