देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य आए भोपाल, 7 प्रकरणों का किया निराकरण

भोपाल। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी मंगलवार को भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने अपने भोपाल प्रवास के दौरान अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के सम्बन्ध में पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही तथा आयोग के समक्ष की गई शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने सात प्रकरणों का निराकरण भी किया

वीआईपी गेस्ट हाउस में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली एवं अपर कलेक्टर उमराव सिंह मरावी द्वारा सदस्य का स्वागत कर चर्चा भी की।

बाद में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पारधी द्वारा मंत्रालय स्थित कक्ष क्र .325 में प्रकरणों की सुनवाई की गई। मंत्रालय में विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल एवं सचिव रेनू तिवारी जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय उपस्थित थे। आयोग में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में पारधी द्वारा पीड़ित व्यक्तियों की सुनवाई कर 07 प्रकरणों का त्वरित निराकरण भी किया गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: डेंगू प्रहार महाअभियान आज से, नागरिकों से सहयोग अपेक्षित : स्वास्थ्य मंत्री

Wed Sep 15 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में डेंगू, चिकुनगुनिया (Dengue, Chikungunya ) पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज बुधवार को प्रांत व्यापी डेंगू प्रहार महाअभियान का शुभारंभ भोपाल से करेंगे। डेंगू प्रहार महाअभियान में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने संगठनों के प्रतिनिधियों और […]