देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: कोरोना वैक्सीन का टीका ही तीसरी लहर से बचाएगाः मुख्यमंत्री

प्रदेश में 30 सितम्बर तक पात्र शत-प्रतिशत व्यक्तियों को प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य

भोपाल। पूरे प्रदेश में 25 अगस्त तथा 26 अगस्त को कोरोना टीकाकरण का महाअभियान (Corona vaccination campaign) चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को इस महाअभियान को लेकर आपदा प्रबंधन दलों को संबोधित किया और अभियान को सफल बनाने के लिये जनभागीदारी की अपील की।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका ही हमें तीसरी लहर के प्रकोप से बचायेगा। इसलिये 18 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवायें। टीकाकरण महाअभियान के दौरान एक डोज लगवा चुके व्यक्तियों के टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जायेगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिये व्यापक प्रबंध किये गये हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना से बचाव तथा कोरोना टीकाकरण में मध्यप्रदेश के जनभागीदारी माडल की सराहना पूरे देश में की जा रही है। टीकाकरण महाअभियान के लिये प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायकगण, धर्मगुरू, खिलाड़ी, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक तथा आपदा प्रबंधन दल के सदस्यगण सक्रिय सहयोग प्रदान करें। सबके सहयोग से ही महाअभियान सफल बनेगा। प्रदेश में दो करोड़ 13 लाख से अधिक व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 42 लाख 20 हजार व्यक्तियों को दोनों डोज लगायी जा चुकी है। प्रदेश में 30 सितम्बर तक 18 साल से अधिक आयु के शत-प्रतिशत व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। सबके सहयोग से इस लक्ष्य की पूर्ति अधिक होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के पात्र व्यक्तियों से घर-घर जाकर संपर्क करें तथा टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। दीनदयाल अंत्योदय समिति के सदस्य एवं आपदा प्रबंधन दल के सदस्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के सहयोग से हर पात्र व्यक्ति को टीकाकरण केन्द्र तक लेकर आने का प्रयास करें। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया पर संदेश देकर लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। टीकाकरण महाअभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जायेगा। हर केन्द्र में आदर्श तरीके से टीकाकरण की व्यवस्था करें। टीकाकरण सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। सबके सहयोग से टीकाकरण के लक्ष्य को प्रदेश अवश्य प्राप्त करेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Infosys 100 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ बनी देश की चौथी कंपनी

Wed Aug 25 , 2021
रिलायंस इंडस्ट्रीज 13.7 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ शीर्ष पर नई दिल्ली। प्रमुख सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी इंफोसिस (Leading software services company Infosys) 100 अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के स्तर को छूने वाली देश की चौथी कंपनी बन गई है। गौरतलब है कि टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक (TCS, […]