बड़ी खबर व्‍यापार

Infosys 100 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ बनी देश की चौथी कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज 13.7 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ शीर्ष पर

नई दिल्ली। प्रमुख सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी इंफोसिस (Leading software services company Infosys) 100 अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के स्तर को छूने वाली देश की चौथी कंपनी बन गई है। गौरतलब है कि टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक (TCS, Reliance Industries and HDFC Bank) के बाद इंफोसिस चौथी कंपनी (Infosys Fourth Company) है, जिसका मार्केट कैप कारोबार के दौरान 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है।


इंफोसिस ने को ये उपलब्धि कारोबार के दौरान मंगलवार को उस वक्त हासिल हुआ, जब उसका शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 52 हफ्ते के उच्च स्तर 1,755.6 रुपये पर था। इससे कंपनी का मार्केट कैप 74.77 लाख करोड़ रुपये (100.78) अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार समाप्त होने से पहले कंपनी का शेयर 1.06 फीसदी गिरकर 1,720.75 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में इंफोसिस का शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर 1,757 रुपये पर पहुंच गया, जो 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1,721.5 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

उल्लेखनीय है कि बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 13.7 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर है। उसके बाद 13.44 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ टीसीएस का स्थान है, जबकि तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक 8.42 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Wed Aug 25 , 2021
25 अगस्त 2021 1. एक टैंक में 7 मछलियां है अगर उसमें से दो मछली मर गई तो अब कितनी मछली बची बताइए? उत्तर……सात मछलियां 2. रोज आता हूं सारी दुनिया की खबर लाता हूं सब करें मेरा इंतजार क्योंकि सब करें मुझसे प्यार उत्तर…..अखबार 3. ऐसा क्या है जो जितना बढ़ेगा हम उतना कम […]