मध्‍यप्रदेश

MP: बोलेरो को बचाने में नदी में गिरा आलू से भरा ट्रक, चालक-कंडक्टर गंभीर रूप से घायल

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह के बटियागढ़ (Damoh’s Batiagarh) के पास गुरुवार रात छत्तीसगढ़ जा रहा आलू से भरा एक ट्रक, बोलेरो वाहन को बचाने के चक्कर में नदी में जा गिरा, जिसमें ट्रक पूरी तरह चकनाचूर हो गया। वहीं, उसमें मौजूद चालक, परिचालक गंभीर रूप से घायल (driver seriously injured) हो गए। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र (Batiagarh Health Center) लाया गया। इस दौरान बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही भी देखने को मिली। चालक और परिचालक के पैर में चोट आई थी, जिसके बाद दोनों को कागज का गत्ता लपेटकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठक तिराहा के समीप ढाबे के सामने आलू से भरा ट्रक सामने से आ रही बोलेरो को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिरा। जहां ट्रक गिरा वहां पानी बिल्कुल कम था चारों ओर पत्थर थे। जिस पर ट्रक गिरते ही चकनाचूर हो गया और चालक राजेश साहू और सह चालक कृष्णकांत त्रिपाठी निवासी महोबा यूपी गंभीर रूप से घायल हो गए।


तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 को सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद से बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां दोनों घायलों का इलाज किया गया और चालक राजेश साहू के पैर में चोट आने पर उसके पैर में कागज का गत्ता लपेट कर दूसरे घायल के साथ जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घायल कृष्ण कांत त्रिपाठी ने बताया कि वह आलू लेकर इटावा से छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहे थे। बटियागढ़ के समीप पुल पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया और वे घायल हो गए। जिन्हें पहले इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उसके बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Share:

Next Post

थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों की दवाई के लिए इंदौर खजराना गणेश को मिला गुप्त दान

Fri Nov 18 , 2022
गुप्त दान में मिले 1 लाख इंदौर। इंदौर श्री गणेश मंदिर प्रबंधन समिति खजराना (Indore Ganesh Temple Management Committee Khajrana) द्वारा पिछले कुछ समय से थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों (Thalassemia patients) को मुफ्त दवाई बांटी जा रही है। आज इस पुण्य सेवा कार्य के लिए खजराना गणेश मंदिर प्रबंधन समिति को गुप्त दान प्राप्त (receive secret […]