मध्‍यप्रदेश

MP: जेलों में बंद कैदियों की एक माह की सजा होगी माफ, गृहमंत्री मिश्रा ने किया ऐलान

भोपाल। भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) का जन्म जेल में हुआ था और मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी पर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को बड़ी राहत दी है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने ग्वालियर जेल के एक कार्यक्रम में घोषणा की कि प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों (prisoners in jails) की एक माह की सजा माफ कर दी जाएगी।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जन्माष्टमी पर केंद्रीय जेल ग्वालियर (Central Jail Gwalior) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जेलों में बंद कैदियों की एक माह की सजा माफ की जाएगी। उन्होंने इस मौके पर ग्वालियर जेल में एंबुलेंस, डबल स्टोरी बिल्डिंग और कैंटीन की सुविधा शुरू करने की भी घोषणा की। मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। उनके श्रीचरणों में मैंने नमन किया है। प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सजा की माफी में उत्तम आचरण होना और गंभीर अपराधों में संलिप्त नहीं होना, जैसी पात्रता एवं नियमों की शर्तें लागू रहेंगी।


मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित भोपाल दौरे को लेकर भी बयान दिए। उन्होंने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश उनका पलक-पांवड़े बिछाकर स्वागत करने को आतुर है। ऐसा व्यक्ति जिसने कश्मीर को पुन: आजाद किया। धारा 370 हटाई, लद्दाख को जिसने आजाद किया हो, सीएए समेत अनेक कीर्तिमान अमित शाह के साथ जुड़े हैं। पूरे प्रदेश की जनता उनके स्वागत के लिए तैयार है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई के छापों से जुड़े सवाल पर मिश्रा ने कहा कि यह जांच एजेंसियां संवैधानिक हैं। वह अपना काम अच्छे से कर रही है। कानून अपना काम करता है। यदि कोई बेगुनाह है तो मीडिया के सामने अपनी बेगुनाही बताए। डरते क्यों है?

Share:

Next Post

MP: जन्माष्टमी पर 100 करोड़ से ज्यादा के जेवरातों से सजाई गई राधा कृष्ण की प्रतिमा

Fri Aug 19 , 2022
ग्वालियर। रियासत कालीन मंदिर (princely state temple) में राधाकृष्ण प्रतिमाओं को करोड़ों रुपए के हीरे-जवाहरात जड़े जेवरातों (diamond studded jewelery) से सजाया जाता है। ग्वालियर के फूलबाग (Phulbagh of Gwalior) में स्थित सिंधिया कालीन 102 साल पुराने इस मंदिर में मौजूद राधा कृष्ण की मूर्तियों (radha krishna statues) को जन्माष्टमी पर खास जेवरातों से सजाया […]