मनोरंजन

राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की हुई सगाई, प्रियंका चोपड़ा-अरविंद केजरीवाल समेत कई हस्तियां हुई शामिल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Aam Aadmi Party’s Rajya Sabha MP Raghav Chadha and actress Parineeti Chopra) ने सगाई कर ली। रिंग सेरेमनी में अरविंद केजरीवाल और प्रियंका चोपड़ा समेत कई हस्तियां शामिल हुईं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर रिंग सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। इस रिंग सेरेमनी में पंजाब के सीएम भगवंत मान, देश के पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम और शिवसेना नेता के नेता आदित्य ठाकरे भी पार्टी में शरीक हुए। सेरेमनी में सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा और परिणीति के दोनों भाई शिवांग और सहज ने शिरकत की। इसके अलावा TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी सेरेमनी में पहुंचे।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

रिंग सेरेमनी में में शामिल हुए 150 मेहमान

राघव और परिणीति की सगाई में करीबी दोस्त और परिवार के लोगों ने शिरकत की। रिंग सेरेमनी में 150 मेहमान शामिल हुए। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

लंदन से एक-दूसरे को जानते हैं परिणीति-राघव
परिणीति और राघव ने लंदन से पढ़ाई की है। परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में पढ़ाई की है, जबकि राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की जान पहचान वहीं हुई थी। दोनों को इग्लैंड में ‘भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स’ से भी नवाजा गया था।

सांसद होने के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं राघव
राघव चड्‌ढा पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं। वे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के काफी खास माने जाते हैं। वे पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्हें पिछले साल पंजाब सरकार का सलाहकार बनाया गया था, जिसकी विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की थी।

Share:

Next Post

अपने ही प्रधानमंत्रियों का दुश्मन पाक

Sun May 14 , 2023
– आर.के. सिन्हा पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर हैरान होने की जरूरत नहीं है। हालांकि वह रिहा हो चुके हैं। पाकिस्तान में इमरान से पहले भी कई प्रधानमंत्रियों को जेल की हवा खानी पड़ी है। सबसे पहले 1960 में सैनिक तानाशाह अयूब खान ने प्रधानमंत्री हुसैन शहीद सुहरावर्दी को जेल भेजा […]