मध्‍यप्रदेश

MP: सफाई कर्मियों ने शुरू की हड़ताल, जानिए वजह

सतना। मध्यप्रदेश के सतना नगर निगम (Satna Municipal Corporation) में बिना काम के वेतन लेने का बड़ा घोटाला उजागर (big scam exposed) हुया था। इस घोटाले की जांच के बाद निगम प्रशासन (corporate governance) ने 31 मस्टर श्रमिकों की सेवा समाप्त कर दी और 107 स्वच्छता संरक्षकों को भी नोटिस जारी (notice issued) किया गया है, जो लंबे समय से गैरहाजिरी थे। ऐसे में निगम प्रशासन की इस कार्रवाई का सफाई कर्मियों (sweepers) ने विरोध कर हड़ताल शुरू की थी।


दरअसल नगर निगम प्रशासन ने 38 सफाई कर्मियों को नौकरी से निकाला दिया है, जो बिना कारण काम से नदारत थे और वेतन का भुगतान ले रहे थे, महापौर द्वारा गठित पांच सदस्यीय टीम की जांच के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई है, इस मामले में 107 स्वच्छता सर्वेक्षकों को भी नोटिस जारी किया गया है और कुछ नियमित कर्मचारियों को भी जो कार्य में लापरवाही बरत रहे थे, मगर भुगतान ले रहे थे, इसके अलावा निगम प्रशासन ने 48 ऐसे कर्मचारियों को काम पर वापस भी ले लिया गया है, जो कार्य में उपस्थित तो नहीं हो रहे थे, लेकिन नोटिस पर उनके जवाब समाधानकारक पाए गए हैं।

Share:

Next Post

जोशीमठ: पुनर्वास के लिए 45 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा

Thu Jan 12 , 2023
जोशीमठ। उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) ने जोशीमठ (Joshimath) में परिवारों को 45 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा (announcement of relief package) की है। यह पैसा जहां घरों और सड़कों में बड़ी दरारें दिखाई आई हैं उन्हें ठीक करने पर खर्च किया जाएगा। जोशीमठ में गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister […]