देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः रीडिंग में लापरवाही पर दो आउटसोर्स मीटर वाचकों की सेवाएं समाप्त, 35 का वेतन काटा

– मीटर रीडरों पर निगरानी रखने एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश

भोपाल (Bhopal)। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Electricity Distribution Company) ने उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही (Negligence in meter reading) बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कंपनी कार्यक्षेत्र में कार्यरत दो मीटर वाचकों को ड्यूटी से पृथक (Two meter readers separated from duty) करने के साथ ही 35 मीटर वाचकों का वेतन काटा गया (35 meter readers Salary cut) है। इसी प्रकार 213 मीटर वाचकों को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते चेतावनी जारी की गई है। यह जानकारी मंगलवार को जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी।


उन्होंने बताया कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित मीटर की फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर रीडिंग लेने पर मीटर वाचकों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। कंपनी कार्यक्षेत्र के संचारण संधारण वृत्त भिंड में 2 आउटसोर्स मीटर वाचक को सेवा से पृथक करने के साथ ही एक मीटर रीडर का वेतन काटा गया है तथा 15 मीटर वाचक को चेतावनी जारी की गई है। इसी प्रकार भोपाल में 13, रायसेन में 3, मुरैना में 1, गुना में 1, सीहोर में 2, राजगढ़ में 3, शिवपुरी में 1, नर्मदापुरम् में 3, श्योपुर में 4, दतिया में 1, अशोकनगर में 1 एवं विदिशा में 1 आउटसोर्स मीटर वाचक को आदेशों की अव्हेलना और मीटर वाचन में लापरवाही बरतने के आरोप में वेतन काटा गया है।

कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं के परिसर पर एक्युरेसी (शुद्धता) के साथ मीटर वाचन होना चाहिए और मीटर रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत देयक दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मीटर वाचकों के कार्य पर निष्ठा एप के द्वारा निगरानी रखी जाए और जो मीटर वाचक कर्त्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें सेवा से पृथक किया जाए।

Share:

Next Post

मप्र में कोई भी बहन नहीं रहेगी मजबूरः सीएम शिवराज

Wed Jun 7 , 2023
– मलाजखंड में लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री – 207 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण (women empowerment) के लिए अनेक योजनाएँ (many schemes run) संचालित की जा रही हैं। महिलाओं की […]