भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मप्र: शिवपुरी कलेक्टर-एसपी कोरोना संक्रमित

  • बेहतर इलाज के लिए परिवार को लेकर भोपाल आए कलेक्टर

भोपाल। शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेेल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शनिवार को ही दोनों अफसरों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले शुक्रवार को दोनो अधिकारी पोहरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच पर मौजूद थे। कलेक्टर इलाज कराने के लिए परिवार के साथ भोपाल आ गए हैं। बताया गया कि कलेक्टर के परिवार में अन्य सदस्य भी कोरेाना संक्रमित पाए गए हैं। बेहतर इलाज के लिए वे भोपाल आए हैं। जबकि शिवपुरी जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश के 52 जिलों में से कोरोना संक्रमण के मामले में शिवपुरी आठवें नंबर पर है। यहां कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सिर्फ जिला चिकित्सालय है। आमतौर पर इस सरकारी अस्पताल में कोई भी अधिकारी या नेता अपना इलाज नहीं कराते हैं। जबकि कोरोना संक्रमण काल में जिले में उपचार की बेहतर व्यवस्था की जिम्मेदारी कलेक्टर की होती है।

चंबल डीआईजी भी संक्रमित
चंबल डीआईजी राजेश हिंगणकर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। पिछले दिनों वे राजनीतिक कार्यक्रमों में भी शामिल रहे हैं।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों का आत्मविश्वास बढ़ा: विष्णुदत्त शर्मा

Sun Sep 13 , 2020
भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से न सिर्फ गरीबों का जीवन स्तर उंचा उठा, बल्कि गरीबों में यह आत्मविश्वास मजबूत किया कि वे अब मजबूर नहीं मजबूत है। उनके सिर पर पक्की छत है। मध्यप्रदेश में 1.75 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाकर प्रधानमंत्री ने यह साबित किया है कि […]