मध्‍यप्रदेश

MP: तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, 6 लोगों की मौत, कई घायल

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले (Ratlam district of Madhya Pradesh) में एक ट्रॉले ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। हादसा टायर फटने (tire blowout) से होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, हादसा रतलाम जिला मुख्यालय (Ratlam District Headquarters) से 30 किलोमीटर दूर सातरूंडा के पास रतलाम इंदौर फोरलेन (Ratlam Indore Fourlane) पर हुआ है। ट्रॉले की रफ्तार ज्यादा थी और अचानक उसका टायर फट गया।

जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे लोगों की ओर चला गया और कई को रौंद दिया। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के फुटेज देखकर और प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। मौके पर लोगों के क्षत-विक्षत शव पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज भिजवाए हैं।


हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई है। हादसा इतना भयावह है कि जहां-जहां से ट्रॉला गुजरा है, वहां-वहां लाशें पड़ी हैं। ट्रॉले के पहिये के नीचे भी कुछ लोग दबे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो दस से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना रविवार शाम करीब 5 बजे के आसपास की है। सातरुंडा चौराहे पर कुछ लोग सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे।

तभी हाईवे से गुजर रहा ट्रॉला अनियंत्रित हो गया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है। बिलपांक थाना पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अब तक 12 घायलों को रतलाम जिला अस्पताल लाया गया है। इनमें से कुछ ही हालात गंभीर बताई जा रही है।

Share:

Next Post

महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर महिला सुरक्षाकर्मियों ने बनाई रील्स, दोनों बर्खास्त

Sun Dec 4 , 2022
उज्जैन: धार्मिक स्थलों में फिल्मी गानों (film songs) पर नृत्य करना मानो एक ट्रेंड हो गया है, फेमस होने व फॉलोवर्स (followers) बढ़ाने के लालच में हर कोई भूल रहा है कि उनकी एक नादानी से कई लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत (hurt religious sentiments) हो सकती हैं, जो एक विवाद का बड़ा कारण बन […]